NEWS

Chhattisgarh News: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का रेप भी किया, 15 लाख भी ले लिए, आपको चौंका देगी ये लव स्टोरी

उमेश मौर्य, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर उसका रेप किया. आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे धमकी भी दी. इतना ही नहीं, बॉयफ्रेंड ने डरा-धमकाकर पीड़िता से 15 लाख रुपये भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. इस धोखे के बाद युवती पुलिस थाने पहुंची. उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. उसकी शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, पीड़िता ने तारबाहर थाने में आकर आरोपी शुभम भापकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने शिकायत में बताया, ‘मेरी पहचान सोशल मीडिया के जरिये शुभम से हुई थी. इसके बाद हमने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिया. उसके बाद हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. एक दिन शुभम ने मुझे विश्वास में लेकर मिलने के लिए होटल में बुलाया. यहां उसने मुझे शादी का झांसा दिया. उसने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए. मुझे नहीं पता था कि वह मेरा आपत्तिजनक वीडियो भी बना रहा है. उसके बाद उसने वीडियो के आधार पर मेरा लगातार शारीरिक शोषण किया. मैं जब भी शादी की बात करती तो वह आनाकानी करने लगता. उसने मुझे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी.’ पुलिस ने बताई ये कहानी पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम ने युवती को ब्लैकमेल किया. उसने महिला से अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपये भी ले लिए. युवती की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया. इस मामले को लेकर एसपी रजनीश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में टीम बनाई. इस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि आरोपी शुभम भापकर महाराष्ट्र के पुणे में है. टीन ने उसे पुणे की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. Tags: Bilaspur news , Chhattisgarh news फसल है या पैसे छापने की मशीन! खेती करने से किसानों की चमकी किस्मत, जानवरों की भी टेंशन हो जाएगी खत्म इन छोटे दानों में कई बीमारियों का इलाज! हड्डियों को मजबूत बनाएं और बालों झड़ने से बचाएं पुष्पा 2 की टिकट के साथ खरीद लें ये शेयर, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ आपकी कमाई भी पक्की, जानिए कितना फायदा होगा Pushpa 2 First Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म पूजा-पाठ ही नहीं, आंगन में लगा ये पौधा औषधीय गुणों का भी है भंडार, एक नहीं अनेक बीमारियों का है काल Famous Peda of Aurangabad: 42 वर्षों से पेड़ा के स्वाद का क्रेज बरकरार, 200 क्विंटल दूध की रोजाना है खपत मेहनत कम...कमाई ज्यादा, ग्रेजुएट किसान ने शुरू की इस फल की खेती, कुछ ही दिनों में बदली तकदीर Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल सावधान! आज ही जान लें झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.