NEWS

Greater Noida News: आखिर क्यों ग्रेटर नोएडा में बंद हो रही हैं 74 फैक्ट्री? महाकुंभ से जुड़ी है वजह

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारी तेजी के साथ चल रही है. इसको लेकर आयोजित होने वाले मेले की भव्य तैयारी के बीच प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. फैसला लेते हुए वेस्ट यूपी के 11 जिलों के 543 औद्योगिक इकाइयों को महाकुंभ के कई स्नान पर्व के दौरान 24 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इसमें ग्रेटर नोएडा की 74 फैक्ट्री और कंपनियां शामिल है. जल प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. महाकुंभ के दौरान एक्टिव रहेंगी टीमें महाकुंभ के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. यूपीपीसीबी और सीसीबी के संयुक्त दलों के साथ जिला प्रशासन की टीम में कंपनियों और फैक्ट्री पर नजर रखेंगी. अगर किसी कंपनी या फैक्ट्री से रंगीन या प्रदूषित जल का उत्सर्जन पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अनुश्रवण कमेटी और थर्ड पार्टी निरीक्षण किसी भी समय निरीक्षण कर सकती है. एटीपी के बंद मिलने पर उद्योगों को बंद करने की कार्यवाही तुरंत की जाएगी. कब से कब तक बंद रहेगी फैक्ट्रियां महाकुंभ 2024 के कार्यक्रम को लेकर गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए 13 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक कई तिथियां में उद्योगों को बंद करने का रोस्टर तैयार किया गया है. जिन जिलों में उद्योग बंद रहेंगे उनमें से मेरठ बागपत बुलंदशहर गाजियाबाद हापुड़ ग्रेटर नोएडा मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर बिजनौर और अमरोहा शामिल है. इसे भी पढ़ें – न सोना चुराया-न चांदी! ये चोर आधी रात पहुंच गया खेत में, फिर की ऐसी हरकत…लोग रह गए हैरान सिंचाई विभाग ने जारी की लिस्ट सिंचाई विभाग की मानें तो इन जिलों से गंगा नदी का जल प्रयागराज तक 9 दिन में पहुंचता है. इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा की 74 कंपनियों और फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें 24 दिन बंद रखा जाएगा. Tags: Greater noida news , Local18 फसल है या पैसे छापने की मशीन! खेती करने से किसानों की चमकी किस्मत, जानवरों की भी टेंशन हो जाएगी खत्म इन छोटे दानों में कई बीमारियों का इलाज! हड्डियों को मजबूत बनाएं और बालों झड़ने से बचाएं पुष्पा 2 की टिकट के साथ खरीद लें ये शेयर, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ आपकी कमाई भी पक्की, जानिए कितना फायदा होगा Pushpa 2 First Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म पूजा-पाठ ही नहीं, आंगन में लगा ये पौधा औषधीय गुणों का भी है भंडार, एक नहीं अनेक बीमारियों का है काल Famous Peda of Aurangabad: 42 वर्षों से पेड़ा के स्वाद का क्रेज बरकरार, 200 क्विंटल दूध की रोजाना है खपत मेहनत कम...कमाई ज्यादा, ग्रेजुएट किसान ने शुरू की इस फल की खेती, कुछ ही दिनों में बदली तकदीर Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल सावधान! आज ही जान लें झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.