Trending Astrology Tips of 2024: हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व है और इसमें ऐसे कई सारे उपाय मिलते हैं, जो आपके जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं. ये उपाय सदियों से किए जाते रहे हैं और लोगों को इन पर भरोसा होता है. लेकिन हर साल कुछ उपाय ऐसे होते हैं, जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा अपनाए जाते हैं और ये ट्रेंड में आ जाते हैं. साल 2024 में भी कुछ ज्योतिषी उपाय ट्रेंड में रहे हैं. फिर चाहे वह शनि की साढ़े साती या मंगल दोष से छुटकारा पाने के उपाय हों या दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के उपाय. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से. शनि की साढ़ेसाती के उपाय साल 2024 में जो ज्योतिषी उपाय सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे उनमें से एक है शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से बचाव. क्योंकि हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक बार ऐसा समय आता है, जब वह परेशान हो जाता है और कई बार इसका कारण शनि की साढ़ेसाती है. इसके बुरे प्रभाव को रोकने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करने की सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें – घर की किस दिशा में रखें डेकोरेटिव आइटम्स? कांच की वस्तुएं रखते हैं तो जान लें वास्तु के ये खास नियम, किससे है इसका संबंध ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन यदि आप काली चीजें जैसे काले तिल, उड़द की दाल, जूते-चप्पल के अलावा लोहे की चीजों का दान करते हैं तो आपको निश्चित ही लाभ मिलता है. व्यवसाय में उन्नति के उपाय यदि आप व्यापारी हैं और कड़ी मेहनत के बावजूद आपको इसका उचित फल नहीं मिल रहा है तो आप ज्योतिष के कुछ उपाय आजमा सकते हैं. पंडित जी के अनुसार, आपको पीपल के 11 पत्ते लेना है और इस पर लाल चंदन से श्री राम लिखना है. इसके बाद आपको इन पत्तों को लगातार तीन मंगलवार हनुमान मंदिर में अर्पित करना होगा. इसके अलावा आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर गुड़ और चने का वितरण कर सकते हैं. इन दोनों उपायों से भी अपने व्यापार में लाभ पा सकते हैं. पति-पत्नी के झगड़े कम करने के उपाय यदि आप शादीशुदा हैं और दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही है, आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है और कलह-क्लेश से पूरा दिन खराब रहता है तो आपको ज्योतिष के ये उपाय करना चाहिए. जिसमें आप शुक्रवार के दिन माता गौरी को सिंदूर चढ़ाएं. वहीं शनिवार के दिन काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पहनें. यह भी पढ़ें – दोस्त, प्रेमी या रिश्तेदार किसी को भी उपहार में ना दें कांच से बनी चीजें, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र, क्यों माना गया है वर्जित आप दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन व्रत जरूर रखें और पति-पत्नी दोनों ही हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी. Tags: Astrology , Dharma Aastha , Religion पुष्पा 2 की टिकट के साथ खरीद लें ये शेयर, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ आपकी कमाई भी पक्की, जानिए कितना फायदा होगा Pushpa 2 First Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म पूजा-पाठ ही नहीं, आंगन में लगा ये पौधा औषधीय गुणों का भी है भंडार, एक नहीं अनेक बीमारियों का है काल Famous Peda of Aurangabad: 42 वर्षों से पेड़ा के स्वाद का क्रेज बरकरार, 200 क्विंटल दूध की रोजाना है खपत मेहनत कम...कमाई ज्यादा, ग्रेजुएट किसान ने शुरू की इस फल की खेती, कुछ ही दिनों में बदली तकदीर Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल सावधान! आज ही जान लें झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति पहाड़ों में इन औषधीय पौधों की जा सकेगी खेती, किसानों के परिवार को मिलेगा रोजगार Sweet Potato benefits: आलू जैसा दिखने वाला ये फल है कमाल, वजन कम करने के लिए फायदेमंद, हड्डियों को बनाता है मजबूत None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.