गोरखपुर: गोरखपुर एम्स में लंबे समय से चली आ रही शिक्षकों की कमी अब जल्द ही खत्म हो सकती है. यहां 64 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. इस बहाली के बाद पीजी कक्षाओं में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर थी, लेकिन बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए इसे बढ़ा दिया गया है. जो कैंडिडेट पहले अप्लाई न कर पाए हों, वे अब कर सकते हैं. शिक्षकों की कमी बनी बड़ी चुनौती गोरखपुर एम्स की स्थापना के समय से ही शिक्षकों की कमी एक बड़ा मुद्दा रही है. समय-समय पर वैकेंसी निकाली गईं, लेकिन पर्याप्त उम्मीदवार न मिलने से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. इसका असर न केवल कक्षाओं पर पड़ा, बल्कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी पड़ा. बड़ी संख्या में आवेदन की उम्मीद पिछली बार कम आवेदनों को देखते हुए इस बार बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बनाई गई है. देशभर के डॉक्टरों को आकर्षित करने के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है. एम्स प्रशासन का कहना है कि, प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी. मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ गोरखपुर एम्स में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं. गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों और पश्चिमी बिहार से भी लोग यहां पहुंचते हैं. नए शिक्षकों के रूप में अनुभवी डॉक्टरों की नियुक्ति से मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा. यह कदम न केवल मरीजों के लिए राहत भरा होगा, बल्कि संस्थान की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा. अंतिम तारीख के बाद नहीं होगा विस्तार एम्स में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है जिसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. संस्थान जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी पूरी कर मरीजों और छात्रों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार करना चाहता है. गोरखपुर एम्स में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई दिशा देगी. इस प्रयास से एम्स एक बार फिर स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करने की ओर अग्रसर है. Tags: Gorakhpur news , Government job , Job and career , Local18 , uttar pradesh बाजार पंडितों को इन 6 स्टॉक्स का दिख रहा भविष्य उज्ज्वल, कितनी कराएंगे कमाई, जानिए फसल है या पैसे छापने की मशीन! खेती करने से किसानों की चमकी किस्मत, जानवरों की भी टेंशन हो जाएगी खत्म इन छोटे दानों में कई बीमारियों का इलाज! हड्डियों को मजबूत बनाएं और बालों झड़ने से बचाएं पुष्पा 2 की टिकट के साथ खरीद लें ये शेयर, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ आपकी कमाई भी पक्की, जानिए कितना फायदा होगा Pushpa 2 First Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म पूजा-पाठ ही नहीं, आंगन में लगा ये पौधा औषधीय गुणों का भी है भंडार, एक नहीं अनेक बीमारियों का है काल Famous Peda of Aurangabad: 42 वर्षों से पेड़ा के स्वाद का क्रेज बरकरार, 200 क्विंटल दूध की रोजाना है खपत मेहनत कम...कमाई ज्यादा, ग्रेजुएट किसान ने शुरू की इस फल की खेती, कुछ ही दिनों में बदली तकदीर Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.