नई दिल्ली. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में सोमवार को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री और सांसदों के अलावा फिल्मी कलाकारों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने फिल्म मेकर्स की जमकर तारीफ की थी. प्रधानमंत्री के साथ कंगना रनौत और दिग्गत सुपरस्टार जितेंद्र ने भी फिल्म देखी. जितेंद्र और कंगना रनौत दोनों ने खुशी जताई. जितेंद्र ने कहा, ”मैंने माननीय प्रधानमंत्री से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए हैं और यह पहली बार है कि मेरी बेटी के कारण आज मैं प्रधानमंत्री के साथ बैठकर एक फिल्म देख रहा हूं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कोई फिल्म देखी है, और यह एक अच्छी बात है.” A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor) कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने के बाद आईएएनएस से कहा, ”आप यह फिल्म जरूर देखिए क्योंकि इसमें हमारे देश के इतिहास को दिखाया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि पहले जो कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने किस तरह से तथ्यों को छुपाया, जिसमें इतने लोगों की जान गई. यह फिल्म हमें यह भी दिखाती है कि आज जो कुछ हुआ, उसका असर अब भी महसूस किया जाता है. यह देखकर दुख होता है.” कंगना रनौत ने कहा, ”लेकिन आज यह भी अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी स्वतंत्रता मिल गई है कि वे अपनी सोच के हिसाब से फिल्में बना सकते हैं और सच्चाई सामने ला सकते हैं.” बता दें, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ भी की थी. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था, “यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं.” Tags: Ekta kapoor , Kangana Ranaut , Vikrant Massey सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना कड़ाके की ठंड में बालों को बचाना है? इन 5 तेलों से होगा डैंड्रफ का खात्मा, बाल होंगे रस्सी जैसे मजबूत! एक साथ चल रहे हैं कई लोन? कहीं फंस न कर्ज के जाल में, ऐसे करें मैनेज यूपी में आखिर क्यों सुर्खियों है ये मिठाई, व्रत में भी कर सकते हैं सेवन, नोट करें पता बस्ती के किसान का कमाल, केले की खेती के लिए अपनाया ये तरीका, लाखों में कमा रहा मुनाफा None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.