Diamond Auction. बुंदेलखंड की ‘पन्ना नगरी’ डायमंड के लिए पूरे देश में मशहूर है. दिसंबर महीने में हर साल हीरो की नीलामी की जाती है. इस बार 4 करोड़ 10 लाख कीमत वाले 127 नग ऑक्शन में रखे जा रहे हैं. हीरा खरीदी के लिए यहां गुजरात, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के व्यापारी पन्ना पहुंचेंगे. हीरो की नीलामी से पहले इनको दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हीरो की नीलामी की जाएगी. हीरा कार्यालय ने इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में जितने भी छोटे-बड़े हीरे होंगे उनको नीलाम किया जाएगा. इसी नीलामी से जो पैसा मिलता है, उसमें 11% रॉयल्टी काटकर हीरा मालिक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. साल भर में खुदाई के दौरान जो हीरे प्राप्त होते हैं, वह हीरा कार्यालय में तौल करने के बाद रख लिए जाते हैं. फिर जब नीलामी होती है तो उन सभी को इसमें रखते हैं. इस बार 313 कैरेट वजन का हीरा ऑक्शन में हैं. व्यापारियों को किया जायेगा ब्लैकलिस्टेड पिछले दो-तीन बार से देखा जा रहा है कि कुछ व्यापारी हीरो की ऊंची बोली लगा देते हैं, लेकिन बाद में इनकी डिलीवरी नहीं करते. इसकी वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है और जो तुआदार (हीरा का मालिक) होता है वह भी निराश हो जाता है. फिर दोबारा उसे नीलामी में रखना पड़ता है. ऐसे व्यापारियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनको ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा यानी कि वह है व्यापारी हीरा नीलामी में बोली नहीं लगा पाएगा. व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी खनिज एवं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि नीलामी हॉल में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जो भी व्यापारी उसमें बोली लगाना चाहता है, 5000 रुपए जमा करने के बाद रसीद कटती है यानी की रजिस्ट्रेशन होता है, और फिर वह इस नीलामी में बैठने का पात्र हो जाता है. इसमें छोटे या बड़े जो भी हीरे होते हैं उनकी कीमत हीरा पारखी के द्वारा पहले ही तय कर दी जाती है. जब बोली लगती है तो उसके ऊपर से शुरुआत होती है, जितने तक बोली जाती है या जितने में हीरा खरीदा जाता है उसकी कीमत की 11% रॉयल्टी काटकर तुआदार के खाते में भेजी जाती है. Tags: Diamond mining , Latest hindi news , Local18 , Mp news , Sagar news Winter Sale: पीस नहीं, यहां किलो के हिसाब से मिल रहें हैं कंबल, सस्ती कीमत पर घर लाएं बेहतरीन क्वालिटी Avadh Ojha House: आलीशान महल में रहते हैं AAP के नए नेता अवध ओझा, मां ने सुनाए बचपन के किस्से सर्दियों में इन बीमारियों से चाहते हैं छुटकारा? तो शुरू कर दें शकरकंदी खाना, हड्डियों-दांतों के लिए रामबाण छिपकली अगर शरीर के इस हिस्से पर गिर जाए, तो चमक सकती है किस्मत, हर अंग का होता है अलग-अलग प्रभाव Photo: बच्चों के विकास में नई पहल, पूर्णिया में शुरू हुआ पहला किड फन स्टेशन, देखें ये तस्वीरें सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.