Israel Hamas War इजरायल-लेबनान के बीच सीज फायर का ऐलान हुआ तो हिजबुल्ला की तरफ से बड़ी-बड़ी डींगे हांकी गई. कहा गया कि यह उनकी इजरायल पर 2006 से भी बड़ी जीत है. वो अपने दम पर इजरायल को सीज फायर के लिए मजबूर करने में सफल रहे. इजरायल-लेबनान सीज फायर ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका. हिजबुल्ला के लड़ाकों की अकल ठिकाने लगाने के लिए नेतन्याहू की सेना ने साउथ लेबनान में फिर से बम बरसाने शुरू कर दिए हैं. इजरायल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने लेबनान में हिजबुल्ला पर हमले की मंजूरी दे दी है. उधर, खबर आई कि डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी से मिले हैं. जिसके तुरंत बाद अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति की तरफ से भी हमास के लिए एक अल्टीमेटम जारी कर दिया गया. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कड़े शब्दों में हमास को तुंरत इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई. ट्रंप ने लिखा, ” 20 जनवरी, 2025 को मैं गर्व के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालूंगा. अगर बंधकों को इस तारीख तक नहीं छोड़ा गया तो मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम देने वालों को मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को अभी रिहा करें!” नेतन्याहू की पत्नी से मिले ट्रंप ट्रम्प के साथ फ्लोरिडा में मुलाकात के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि मैंने ट्रंप को 7 अक्टूबर से हमारे देश द्वारा झेली गई अपार पीड़ा और हमास आतंकवादियों की अमानवीयता के बारे में बताया. हमास अभी भी हमारे नागरिकों को बंधक बनाए हुए है. उन्हें बेहद कठिन परिस्थितियों में रखा गया है. मैंने बंधकों की रिहाई और उनकी जल्द घर वापसी की आवश्यकता पर जोर दिया. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में घुसकर बड़ा हमला किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया गया था. अब नहीं रुकेगा इजरायल! अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार सीज फायर तोड़ने के बाद इजरायल ने लेबनान में अलग-अलग हमलों में ग्यारह लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. दावा किया गया कि एक स्टेट सिक्योरिटी ऑफिसर की भी इन हवाई हमलों में मौत हो गई. इजरायल ने हमलों से पहले ही अपनी डिफेंस मिनिस्ट्री का अप्रूवल भी ले लिया है. ऐसे में यह साफ है कि इजरायल अब रुकने वाला नहीं है. उधर, हिजबुल्लाह की तरफ से भी सोमवार को एक बयान जारी किया गया. कहा गया कि इजरायल द्वारा सीज फायर को तोड़ने के बाद उसने अपने प्राइमरी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. इसके तहत कफर चौबा की पहाड़ियों में एक इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला किया गया है. यह एक विवादित क्षेत्र है जिसे लेबनान अपना दावा करता है. Tags: America News , Donald Trump , Israel News , World news नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना कड़ाके की ठंड में बालों को बचाना है? इन 5 तेलों से होगा डैंड्रफ का खात्मा, बाल होंगे रस्सी जैसे मजबूत! एक साथ चल रहे हैं कई लोन? कहीं फंस न कर्ज के जाल में, ऐसे करें मैनेज यूपी में आखिर क्यों सुर्खियों है ये मिठाई, व्रत में भी कर सकते हैं सेवन, नोट करें पता बस्ती के किसान का कमाल, केले की खेती के लिए अपनाया ये तरीका, लाखों में कमा रहा मुनाफा 50 वॉरशिप और सबमरीन, ड्रैगन से मदद... आखिर पाकिस्तानी नेवी ऐसा क्या कर रही कि नेवी चीफ हैरान None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.