NEWS

दुकान सामान लेने गईं दो बहनें वापस नहीं लौटीं, रास्ते में ही गायब, घटना से हड़कंप...

तलवंडी साबो: पंजाब के तलवंडी साबो सब-डिवीजन से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जिससे कहा जा सकता है कि यहां कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है क्योंकि हर दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. ताजा मामला प्रोफेसर कॉलोनी का है, जहां से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं. दोनों लड़कियां दिन के समय घर से खाने-पीने का सामान खरीदने दुकान गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. इसके बाद परिजनों ने उन्हें खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिला. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ बता दें कि इसके बाद परिवार ने पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस सिर्फ एक बार घर आई और पीड़ित परिवार से कोई जानकारी नहीं ली. पीड़ित लड़कियों के माता-पिता ने बताया कि हमारी बेटियां सातवीं और नौवीं कक्षा की छात्राएं हैं. वे घर से थोड़ी दूरी पर स्थित दुकान से खाने-पीने का सामान लेने गई थीं, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटीं. हमें शक है कि किसी ने उनका अपहरण कर लिया है. पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप बता दें कि परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. हम मांग करते हैं कि हमारी बेटियों को जल्द से जल्द खोजकर हमें सौंपा जाए. ये तो मेरी Hobby है… 1000 घरों में चोरी करने के बाद बोला चोर, पुलिस ने जांच की तो उड़ गए होश पुलिस का क्या कहना है? तलवंडी साबो की पुलिस प्रमुख सरबजीत कौर ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि, फोन रिकॉर्डिंग के जरिए बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने अपनी बेटियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी और शक भी जाहिर किया था. हमने उस दिशा में गिरफ्तारी भी की, लेकिन अब तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. अब हम लड़कियों के परिजनों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. Tags: Local18 , Special Project Photo: बच्चों के विकास में नई पहल, पूर्णिया में शुरू हुआ पहला किड फन स्टेशन, देखें ये तस्वीरें सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.