पूर्णिया में सुबह और शाम कनकनी और ठंड अब लोगों को स्वेटर और रजाई निकालने को मजबूर कर रही है. हालांकि पछुआ हवा के चलने से कनकनी बढ़ गई है. पूर्णिया के मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी वीरेंद्र कुमार झा ने कहा पिछले तीन महीनों का सबसे कम तापमान पूर्णिया में 1 दिसंबर को 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि उन्होंने कहा अब तापमान गिरता जायेगा और कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं. लोगों को अभी से ही सावधानी बरतने की जरूरत है. जल्दी जल्दी निकाल लें अपना स्वेटर और मफलर नहीं तो ठंड करेगा प्रहार स्वेटर मफलर चादर और रजाई को अब निकालने का समय आ गया है. हालांकि आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि ठंड शुरू की और अंतिम की अधिक शक्तिशाली होती है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोगों को ठंड की शुरुआत में सावधानी बरतनी चाहिए. जानकारी देते हुए पूर्णिया के भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी वीरेंद्र कुमार झा ने लोकल 18 से बताया कि पछिया हवा के लगातार चलने से सुबह और शाम कनकनी और ठंड का असर लोगों को देखने को मिल रहा है. हालांकि उन्होंने न्यूज 18 लोकल से बताया की तमिलनाडु में हुए साइक्लोन के प्रभाव का असर बिहार सहित पूर्णिया कोसी सीमांचल के इलाकों में देखने को अब मिल रहा है. उन्होंने कहा इससे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम देखने को मिल रहा था, लेकिन अब धीरे धीरे दिख रहा है. उन्होंने कहा इसके कारण बादल छाए रहेंगे और रोजाना ठंड में धीरे धीरे इजाफा होगा. उन्होंने कहा अब तक पिछले दो-तीन महीने में सबसे कम तापमान 1 दिसंबर को पूर्णिया के भारत मौसम विज्ञान विभाग में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि बहुत कम है हालांकि उन्होंने कहा इससे भी कम ठंड 10 और 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि कुहासा देर से भी आयेगा लेकिन पश्चिम विक्षोभ अपना असर दिखाना शुरू किया. उन्होंने कहा इस कारण इस वीक से लेकर अगले वीक तक ठंड और भी बढ़ेगा लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा. पिछले 3 महीनों में 1 दिसंबर को सबसे कम रहा तापमान उन्होंने कहा साइक्लोन सिस्टम जो धीरे-धीरे खत्म हो रहा है उस सिस्टम का असर और पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में पड़ना शुरू हो गया. पश्चिम विक्षोभ के कारण कुहासा आता है हवा चलती है जिस कारण लोगों को ठंड और कनकनी का एहसास होता है और ठंड धीरे-धीरे शीतलहर में बदलना शुरू हो जाती है. हालांकि अभी पुरवा हवा के साथ-साथ हल्की-हल्की पछुआ हवा चल रही है लेकिन अब अगले एक-दो दिनों में पछुआ हवा तेज चलेगी जिससे ठंड और कनकनी बढ़ेगी. वही उन्होंने कहा अभी मौसम अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक है और न्यूनतम 12.7 तक जा सकता है. इससे भी नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों की आमलोगों से अपील वही पूर्णिया के मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी वीरेंद्र कुमार झा ने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा की अब कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है ऐसे में लोगों को सावधानी बर्तने की जरूरत है ठंड के मौसम में लोगों का प्रेशर ज्यादा हाई हो जाता है ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए ऊनी कपड़े और गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले. Tags: Bihar News , Local18 , Purnia news Photo: बच्चों के विकास में नई पहल, पूर्णिया में शुरू हुआ पहला किड फन स्टेशन, देखें ये तस्वीरें सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.