जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. लगातार तीन दिन से इनके भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अगर आप आज सोना&चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज यानी 3 दिसम्बर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है. जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव घटे हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 700 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 78,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 700 रुपए घटे है, अब इसके भाव 72,800 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा आज चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. आज चांदी के भाव में 1300 रुपए घटे हैं, अब इसके भाव 90,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. सोना और चांदी में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना और चांदी दोनों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की जा रही है. चांदी पिछले कुछ सप्ताह पहले एक लाख रुपए पहुंच गई थी, इसके बाद अब लगातार भाव गिरने से अब इसके भाव 90, 700 रुपए हो गए हैं. ज्वेलर्स ने बताया कि बाजार में सोना-चांदी की मांग कम होने के कारण सोना और चांदी के भाव कम हो रहे हैं. सस्ते गहनों की अधिक मांग ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे है. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं. बाजार में गहनों की मांग कम होने की वजह से कीमती धातु के मूल्य में भारी गिरावट आ रही है. Tags: Gold Price Today , Jaipur news , Local18 , Rajasthan news सर्दियों में इन बीमारियों से चाहते हैं छुटकारा? तो शुरू कर दें शकरकंदी खाना, हड्डियों-दांतों के लिए रामबाण छिपकली अगर शरीर के इस हिस्से पर गिर जाए, तो चमक सकती है किस्मत, हर अंग का होता है अलग-अलग प्रभाव Photo: बच्चों के विकास में नई पहल, पूर्णिया में शुरू हुआ पहला किड फन स्टेशन, देखें ये तस्वीरें सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.