ऋषिकेश: ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिसे योग राजधानी के नाम से जाना जाता है. यहां हर साल हजारों देश-विदेशी पर्यटक आते हैं. गंगा नदी के किनारे बसे इस खूबसूरत स्थान पर कई मंदिर, आश्रम और प्राकृतिक सुंदरता के स्थल हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. वहीं इन सबके बीच एक ऐसी जगह भी है, जो लोगों के बीच काफी मशहूर है. वो जगह है ऋषिकेश का प्रसिद्ध गीता भवन. ऋषिकेश में यहां करें फ्री स्टे लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गीता भवन के सदस्य गौरी शंकर मोहता ने बताया कि गीता भवन ऋषिकेश के सबसे प्राचीन और खास आश्रमों में से एक है. यह भवन 1944 में बनाया गया था. यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए ये जगह एक अद्भुत अनुभव है. इस आश्रम में कुल 1000 कमरे हैं, जहां रहने की सुविधा बिल्कुल निशुल्क दी जाती है. हालांकि, कमरे सीमित साधनों के साथ आते हैं, इसलिए यहां रहने वाले लोगों से आशा की जाती है कि वे सादगी और अनुशासन का पालन करेंगे. 50 रुपये में देसी घी में बना भोजन गीता भवन में भोजन की भी व्यवस्था है, जो इसे और खास बनाती है. यहां “पूरी मिठाई दुकान” नाम का भोजनालय है, जहां सिर्फ 50 रुपये में शुद्ध देसी घी से बने भोजन का आनंद लिया जा सकता है. भोजन स्वादिष्ट और स्वास्थ्य वर्धक होता है. यहां का भोजनालय न सिर्फ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है बल्कि स्थानीय लोग भी इसे खूब पसंद करते हैं. गीता भवन का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना है. यहां नियमित रूप से भगवद गीता का पाठ, ध्यान, योग सत्र और सत्संग आयोजित किए जाते हैं. आश्रम का शांत और आध्यात्मिक वातावरण मन को सुकून देता है. यह जगह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो आध्यात्मिकता से जुड़ना चाहते हैं या प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं. ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन अगर आप ऋषिकेश घूमने की योजना बना रहे हैं, तो गीता भवन को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करें. यहां आपको सादगी, शांति और आध्यात्मिकता का अनूठा अनुभव मिलेगा साथ ही, कम बजट में यात्रा करने वालों के लिए यह जगह एक आदर्श विकल्प है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप गीता भवन में रहना चाहते हैं और अध्यात्मिक ऊर्जा के साथ लौटना चाहते हैं, तो आपको गीता भवन के कार्यालय पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे रजिस्ट्रेशन के लिए आपका आईडी प्रूफ लगेगा. जिसके तुरंत बाद आपको कमरा उपलब्ध हो जाएगा. अकेले आने वाले पर्यटक की व्यवस्था एक कॉमन हॉल में की जाती है. वहीं अगर आप अपने परिवार के साथ आते हैं, तो आपको रहने के लिए कमरा मिल जाएगा. गीता भवन का संपर्क नंबर 0135-2430122, 0135-2432792 है. गीता भवन का पता- गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304). Tags: Local18 , Rishikesh news , Travel 18 , Uttrakhand सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.