Manali Winter Carnival 2025: पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. इसी को लेकर अभी से ही मनाली में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मनाली में विंटर कार्निवल 2025 को लेकर विधायक भुवनेश्वर गौर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान विंटर कार्निवल में होने वाले कल्चरल इवेंट्स को लेकर भी चर्चा की गई. विधायक भुवनेश्वर गौर ने बताया कि 13 वां राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव मनाली में इस बार खास तरीके से मनाया जाएगा. ऐसे में शरदोत्सव के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवाल, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला सहित कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा हर दिन प्रदेश के अलग- अलग जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तृतियां देंगे. ऐसे में सभी लोगों का ध्यान विंटर क्वीन प्रतियोगिता और वायस ऑफ कार्निवल में रहेगा. महिलाओं के लिए होंगी कई सारी प्रतियोगिताएं विधायक भुवनेश्वर ने बताया कि इस साल भी महिला मंडल विंटर कार्निवल में भाग लेंगी. इसमें कई सारी प्रस्तुतियां दी जाएगी. इस दौरान वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तथा रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवल को सफल बनने के लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई है. साथ ही इन सभी कमेटी में शामिल सदस्यों से समय पर सभी काम पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं. दिसंबर से ही शुरू होगा तंबोला मनाली के कार्निवल में इस साल आय को बढ़ाने के लिए तंबोला को दिसंबर माह में शुरू किया जाएगा. इससे बस स्टैंड और नेहरू पार्क में प्लॉट आवंटन की संख्या बढ़ाई जाएगी. बीते साल की बात करें तो विंटर कार्निवाल में लगभग 1.2 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था. कार्निवल को दिया जाएगा नया रूप विधायक का कहना है कि विंटर कार्निवाल 2025 इस बार नए स्वरूप में नजर आएगा. इस बार 25 दिसंबर से मनाली में कार्निवल की शुरुआत दिखने लगेगी. विंटर कार्निवाल से पूर्व क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे यहां आने वाले पर्यटक प्रदेश सहित कुल्लू जिला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो सकें. आयोजन को सफल बनाने के लिए मालरोड को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. इसके अलावा पर्यटकों को कुल्लू की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए मालरोड पर एक स्टेज बनाया जाएगा. यहां 25 दिसंबर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ विनर कार्निवाल 2025 दो से छह जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. विंटर कार्निवाल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि विंटर कार्निवाल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मनाली तथा कुल्लू जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है. घाटी के लोगों की मांग पर आने वाले समय में फेरबदल करने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे इस उत्सव में ग्रामीण अधिक संख्या में भाग ले सकें. विंटर क्वीन को लेकर शुरू होंगे ऑडिशन विंटर कार्निवल के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवाल के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में ऑडिशन लिए जाएंगे. इस बार भी महानाटी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा महिला द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी. पहले की तरह इस साल भी स्थानीय महिला मंडल की सदस्यों के लिए पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जिससे पर्यटक जिले के समृद्ध पहनावे से रूबरू हो सकें। यदि इस दौरान बर्फबारी होती है तो विंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. Tags: Himachal Tourist , Local18 Brinjal farming: पारंपरिक खेती छोड़ शुरू किया बैगन की खेती, 7 महीने में 50 लाख की कमाई Winter Sale: पीस नहीं, यहां किलो के हिसाब से मिल रहें हैं कंबल, सस्ती कीमत पर घर लाएं बेहतरीन क्वालिटी Avadh Ojha House: आलीशान महल में रहते हैं AAP के नए नेता अवध ओझा, मां ने सुनाए बचपन के किस्से सर्दियों में इन बीमारियों से चाहते हैं छुटकारा? तो शुरू कर दें शकरकंदी खाना, हड्डियों-दांतों के लिए रामबाण छिपकली अगर शरीर के इस हिस्से पर गिर जाए, तो चमक सकती है किस्मत, हर अंग का होता है अलग-अलग प्रभाव Photo: बच्चों के विकास में नई पहल, पूर्णिया में शुरू हुआ पहला किड फन स्टेशन, देखें ये तस्वीरें सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.