नई दिल्ली. सोशल मीडिया आज-कल वो जरिया है, जो लोगों के लव अफेयर्स से लेकर ब्रेकअप तक की खबर फैंस को दे देती है. जहां कुछ सेलेब्स अपने रिश्तों के बारे में खुलकर लिखते हैं, वहीं कुछ की क्रिटिक पोस्ट के साथ फैंस ये अंदाजा लगा लेते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है. नताशा-हार्दिक के पोस्ट ने जो इशारा किया, उससे फैंस ने उनके रिश्ते में खटपट का अंदाजा लगाया और वो सच साबित हुआ. अब टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कपल की निजी जिंदगी में दरारें बढ़ती जा रही हैं. घर का झगड़ा सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने खटपट के कयास लगाने शुरू कर दिए. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इसी साल अक्टूबर में एक बेटी के माता-पिता बने हैं. शादी के कई साल के बाद घर में आई इन खुशियों को देख फैंस को लगा था कि उनके जीवन में खुशियां बढ़ जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले दिनों युविका की डिलीवरी के दौरान उनके साथ ना होने पर ट्रोल्स ने प्रिंस को निशाने पर लिया था, जिसके बाद प्रिंस ने बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं बताया था. प्रिंस के इस ब्लॉग के बाद युविका ने भी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डिलीवरी को लेकर प्रिंस और उनके परिवार से कई सारी डिटेल शेयर की थी. युविका के व्लॉग ने मचाई हलचल फैंस का मानना है कि युविका के व्लॉग को देखने के बाद प्रिंस को खलबली मची और उन्होंने बिना नाम लिए इंस्टा स्टोरी पर जो पोस्ट शेयर किया वो युविका के लिए ही था. उन्होंने युविका पर बिना उनका नाम लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया है. प्रिंस नरूला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह बिना नाम लिए युविका को निशाने पर लेते दिखाई दिए. उनका नाम लिए बिना, उन्होंने कमेंट किया कि कैसे कुछ लोग खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अपने व्लॉग में झूठ गढ़ते हैं, जबकि जो चुप रहते हैं उन्हें गलत समझा जाता है. प्रिंस नरूला ने युविका पर साधा निशाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रिंस ने लिखा- ‘कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोल के सच्चे बन जाते हैं. और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग्स इम्पॉर्टेंट है.’ इसी के साथ प्रिंस ने जया किशोरी का भी एक वीडियो री-शेयर किया है, जिसमें मानसिक शांति के लिए चुप रहने की वकालत की गई है, भले ही किसी की कोई गलती न हो. इस पर कॉमेंट करते हुए, प्रिंस ने कहा, ‘बिल्कुल सच.’ कब शुरू हुई कपल के बीच टेंशन कपल के बीच टेंशन तब शुरू हुई जब युविका अपनी बेटी के जन्म के बाद उसे लेकर अपनी मां के पास रहने चली गईं. युविका के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर प्रिंस की इस बात को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई कि वह बेटी के जन्म के समय युविका के साथ नहीं थे. इस बीच प्रिंस ने एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी डेट के बारे में नहीं बताया था, उन्हें किसी और से इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा- ‘पहले जब बेबी होना था तो मुझे पता ही नहीं था, मैं पुणे में शूट कर रहा था. अचानक मुझे पता चला किसी से कि आज डिलीवरी है. मेरे लिए सरप्राइज रखा हुआ था. मुझे लगा पता नहीं कैसा सरप्राइज है. थोड़ा अजीब सा लग रहा था, मैं भाग कर आया. यहां आया तो पेरेंट्स को कॉल किया, वो भी गुस्सा हो गए थे.’ पिता बनने के बाद प्रिंस नरूला हुए थे ट्रोल आपको बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने साल 2018 में की थी. शादी के छह साल बाद कपल माता-पिता बने, लेकिन युविका ने बेबी होने के बाद सीधा अपनी मां के घर जाने का फैसला किया था. वह 45 दिन तक अपनी मां के घर रहना चाहती थीं और इस वजह से प्रिंस नरूला काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे. Tags: Entertainment news. किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना कड़ाके की ठंड में बालों को बचाना है? इन 5 तेलों से होगा डैंड्रफ का खात्मा, बाल होंगे रस्सी जैसे मजबूत! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.