नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी चर्चाओं में हैं. इस बार वह चर्चाओं में अपने किसी सोशल मीडिया पोस्ट या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी बहन आलिया फाखरी को लेकर हैं. नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. उनपर हत्या का आरोप है. एक्ट्रेस की बहन ने जलन के कारण अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. आलिया ने कथित तौर पर दोनों को आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. ‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया ‘स्टार’ एटियेन रहते थे. बताया जा रहा है कि धुएं में सांस लेने और थर्मल चोटों की वजह से दोनों की मौत हो गई. मामले के सामने आने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया. हालांकि, पेशी के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिली है. जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ का बयान जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ ने एक बयान में कहा, ‘आलिया ने गलती से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए. धुंए में सांस लेने और चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई’. नरगिस फाखरी की मां का सामने आया बयान नरगिस फाखरी की तरफ से अब तक इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, उनकी मां ने न्यूज आउटलेट से बात की और इस बात से इनकार किया कि उनकी बेटी ने ऐसा कुछ भी किया है. उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मारेगी. वह सबका ख्याल रखने वाली इंसान थीं.’ उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश की’. ‘घर जला दूंगी, मार डालूंगी’ कहती थी आलिया वहीं, मामले के गवाह ने कहा, ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई. मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और. हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी. उन दोनों कों बाहर निकलने के लिए हमें उस सोफे पर कूदना पड़ा. स्टार मेरे साथ कूद गई लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वापस अंदर चली गई. आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी. हम बस उस पर हंसते थे.’ 1 साल पहले रिलेशनशिप में थे एडवर्ड और आलिया बता दें कि नरगिस की बहन आलिया 43 साल की है. एडवर्ड और आलिया पहले रिलेशनशिप में थे. रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड की मां ने बताया था कि बेटे का एक साल पहले ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इसके बावजूद आलिया ने उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी. Tags: Entertainment news. , Nargis Fakhri नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना कड़ाके की ठंड में बालों को बचाना है? इन 5 तेलों से होगा डैंड्रफ का खात्मा, बाल होंगे रस्सी जैसे मजबूत! एक साथ चल रहे हैं कई लोन? कहीं फंस न कर्ज के जाल में, ऐसे करें मैनेज यूपी में आखिर क्यों सुर्खियों है ये मिठाई, व्रत में भी कर सकते हैं सेवन, नोट करें पता बस्ती के किसान का कमाल, केले की खेती के लिए अपनाया ये तरीका, लाखों में कमा रहा मुनाफा 50 वॉरशिप और सबमरीन, ड्रैगन से मदद... आखिर पाकिस्तानी नेवी ऐसा क्या कर रही कि नेवी चीफ हैरान None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.