NEWS

'स्त्री 2' की सक्सेस के बीच श्रद्धा कपूर ने किराए पर लिया नया घर, लाखों में दे रहीं महीने का रेंट

मुंबई. श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी ‘स्त्री 2’ के बाद से और भी ज्यादा बढ़ गई है. इसने उनके न सिर्फ करियर के ग्राफ को बढ़ाया है बल्कि एक बड़ा फैन बेज भी तैयार किया है. वह सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. खुद का घर रहते हुए भी एक्ट्रेस ने एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इसके लिए वह 6 लाख रुपए प्रति महीने देंगी. श्रद्धा ने इसे पूरे एक साल के लिए रेंट पर लिया है. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने पूरे साल भर का पेमेंट भी एडवांस में कर दिया है. श्रद्धा का यह अपार्टमेंट 3928.86 वर्ग फीट का है. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंटशन फर्म जैपकी के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने यह अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में रेंट पर लिया है. इस अपार्टमेंट को एक साल के लिए लिया गया है और उन्होंने 72 लाख रुपए एडवांस में पेमेंट भी कर दिए हैं. 16 अक्टूबर को रजिस्टर हुए लीज और लाइसेंस डॉक्यूमेंट से पता चला कि अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग हैं. दस्तावेजों से पता चला कि लेनदेन के लिए 36,000 रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया है. बता दें, श्रद्धा, शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी की बेटी हैं. उन्होंने फिल्म ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘बागी’, ‘छिछोरे’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. श्रद्धा कपूर से पहले निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने मुंबई के पाली हिल इलाके में तीन साल के लिए 8 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर एक प्रॉपर्टी रेंट पर ली. बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और उनकी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन ने भी फिल्म निर्माता करण जौहर से मुंबई के बांद्रा इलाके में 9 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर तीन साल के लिए एक फ्लैट किराए पर लिया था. Tags: Shraddha kapoor किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना कड़ाके की ठंड में बालों को बचाना है? इन 5 तेलों से होगा डैंड्रफ का खात्मा, बाल होंगे रस्सी जैसे मजबूत! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.