UTILITY-NEWS

यूपी के इन जिलों में शुरू हुई धान की सरकारी खरीद, किसान इन बातों का रखें खास ख्याल

Paddy Procurement: उत्तर प्रदेश के किसानों से जुड़ी बहुत ही बड़ी खबर है। यूपी में न्यूनतम समर्थन मू्ल्य पर किसानों से सीधे धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। इस बार राज्य की सरकार ने मूल किसानों के साथ-साथ बंटाई पर खेती कर रहे किसानों की सुविधा का भी खास ध्यान रखा है। इसके लिए धान क्रय नीति में बदलाव किए गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक धान की खरीद की जाएगी। इसमें लखनऊ संभाग, जनपद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग शामिल है। वहीं अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ संभाग, जनपद लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभाग में 1 नंवबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक धान की खरीद की जाएगी। धान खरीदने वाले केंद्र सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संचालित रहेंगे। किसानों की मदद के लिए सरकार ने काफी दुरुस्त व्यवस्था भी की है। धान के मूल्य का भुगतान पीएसएमएफ के जरिये सीधे किसानों के आधर लिंक्ड बैंक अकाउंट में करने की भी व्यवस्था की गई है। इस साल खाद्य विभाग और अन्य एजेंसियों के कुल 4000 केंद्र बनाए गए हैं। किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी की व्यवस्था की गई है। केंद्र प्रभारी अगर किसानों से धान लेने से मना कर देता है तो तहसील स्तर पर मौजूद मार्केटिंग ऑफिसर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने अपील भी कर सकता है। सरकार ने धान कॉमन का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए की धान का एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। UP Roadways Free Journey: इन 9 कैटेगरी के लोग यूपी रोडवेज में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, इन्हें साथ में एक सहयात्री ले जाने की भी इजाजत सरकार की तरफ से धान बेचने वाले किसानों का पैसा उनके खातों में भेजा जाएगा। लेकिन अगर किसान ने अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो उनके अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं बैंक के द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैंप और सक्रिय होना जरूरी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां पर जाने के बाद अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाले। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पर आएगा। ओटीपी डालने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसके बाद आप जमीन और बैंक अकाउंट के डॉक्यूमेंट समेत जरूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें आपको अपने परिवार की जानकारी भी दर्ज करनी होगी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.