UTILITY-NEWS

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, सेंट्रल रेलवे चलाएगा 278 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल रेलवे ने अगले 1 महीने तक 278 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट बताया कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों के अलावा 278 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। यात्रियों का सफर आसान और सुखद बनाया जा सके, इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने यह फैसला लिया है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक ट्रेन नंबर 01123 स्पेशली चलाई गई है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। रेलवे ने समस्तीपुर से नागपुर तक भी स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन संख्या 01208 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से नागपुर के बीच चलेगी। अच्छी बात यह है कि यह ट्रेन बैतूल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रुकेगी। pic.twitter.com/aQqCQKdPTO रेलवे ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से लेकर पुणे तक के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 01491 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शुक्रवार को पुणे से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जाएगी। वहीं 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ट्रेन संख्या 01492 हजरत निजामुद्दीन से पुणे स्टेशन तक जाएगी। यह ट्रेन हर शनिवार को जाएगी। मुंबई लोकल से करते हैं सफर तो पढ़ लें यह खबर, बदल गया ट्रेनों का टाइम टेबल संतरागाछी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। ट्रेन संख्या 01108 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी। ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेगी। मुंबई से प्रयागराज के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। ट्रेन संख्या 01045 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और प्रयागराज जंक्शन तक आएगी। वहीं ट्रेन संख्या 01046 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को प्रयागराज से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाएगी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.