UTILITY-NEWS

DTC Free Bus Service 2024: दिल्ली की बसों में ये लोग कर सकते हैं फ्री यात्रा, जानिए छात्रों के लिए क्या हैं नियम

दिल्ली की सरकारी बसों में अलग-अलग कैटेगरी के तहत फ्री यात्रा की सुविधा होती है। छात्र डीटीसी द्वारा बनाए जाने वाले मासिक\त्रिमासिक पास के ज़रिए किराए में रियायत हासिल कर सकते हैं। दिल्ली एक ऐसा शहर हैं जहां रोजाना लाखों की तादाद में लोग बसों\मेट्रो में सफर करते हैं। महिलाओं के लिए बसों में यात्रा सरकार ने पहले से ही फ्री की हुई है, लेकिन इस खबर में हम महिलाओं के अलावा और किसे फ्री यात्रा की अनुमति होती है। इस सवाल के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। दिल्ली की बसों में इन कैटेगरी में आने वाले लोग फ्री यात्रा कर सकते हैं: Rajasthan Roadways Bus Free Travel: राजस्थान की बसों में इन यात्रियों को नहीं देना होता किराया, जानिए कौनसी हैं 52 ऐसी कैटेगरी डीटीसी ने दिल्ली के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को ‘बस पास’ की सुविधा दी हुई है। जो छात्र कॉलेज से अपने इलाके तक का पास बनवाना चाहते थे हैं उन्हें एक महीने के के लिए 100 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो महीने के 200 तीन महीने के 300 रुपए देने होंगे। सभी रूट्स के लिए बनने वाला स्पेशल पास एक महीने के लिए 150 रुपए का होगा। इस ही तरह पत्रकारों, सीनियर सिटीजन और अन्य कैटेगरी के पास भी बनाए जाते हैं।

1. दिव्यांगजन (Ortho)(FP) सभी रूट एसी/नॉन एसी सिटी बसें यात्रा मुफ्त रहेगी
2. दिव्यांगजन  (Blind)(FP) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी एवं एनसीआर बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
3.दिव्यांगजन (मूक एवं बधिर) सभी मार्गों पर केवल एसी/नॉन एसी सिटी बसेंयात्रा मुफ्त रहेगी
4.दिव्यांगजन (Mental Illness) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
5. स्वतंत्रता सेनानी (एक साल के लिए पास बनाना होगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
6. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (एक वर्ष के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को नॉन-एसी बस पास (छह महीने के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
7. युद्ध विधवाएं और उनके बच्चे (छह महीने के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
8. एमएलए/एमपी अटेंडेंट पास एसी/नॉन-एसी (एक वर्ष के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.