UTILITY-NEWS

इस राज्य में लोगों को दो चीजें फ्री में बांटेगी सरकार, नवरात्रि पर राशन कार्ड धारकों को सौगात

राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर फ्री राशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ सभी कार्ड धारक लेते हैं। वैसे तो राशन कार्ड गरीब और जरूरतमंद लोगों का ही बनाया है। अपने देश में अब भी राशन कार्ड से करोड़ों लोग अनाज लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा सरकार ने राज्य के लोगों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत राज्य के लोगों राशन के साथ ही कुछ और भी फ्री देने की घोषणा की है। देश के अलग-अलग राज्यों में फ्री राशन की योजना चल रही है। इसके तहत सभी कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलता है। आगामी नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को फ्री में 2 किलो आटा और 1 किलो चीनी देने का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ राशन लेने वाले लोगों को दुर्गा पूजा से पहले 500 ग्राम सूजी भी फ्री में दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे इस तोहफे को लेकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये सब सामान पहले भी दिया जाता था। जिसके लिए रियायती दरें ली जाती थीं। हालांकि इस बार सरकार की ओर से नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार फ्री में दे रही है। Domicile Certificate: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता है? जानिए इसे बनवाने का तरीका राज्य सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद त्रिपुरा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार हर साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सामान रियायती दरों पर उपलब्ध कराती है। लेकिन इस बार सरकार ने विशेष ऑर्डर के तहत लोगों को फ्री में देने लिया है। चूंकि बाढ़ की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसको ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उपभोक्ता मंत्री सुशांत चौधरी ने ये भी बताया कि राज्य सरकार जल्दी ही पुराने राशन कार्डों को बदलकर स्मार्ट कार्ड में बदलेगी। इसके तहत सभी को नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.