UTILITY-NEWS

Child Aadhar Card: क्या आपने बनवा लिया बच्चे का आधार कार्ड? घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Child Aadhar Card Online: अब देश में किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड इस देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। हालांकि दो कैटेगरी में आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाता है। पहली कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है जबकि दूसरी कैटेगरी में 1 से 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है। इसे बाल आधार कार्ड कहते हैं। हालांकि 5 साल के बाद बाल आधार को अपग्रेड करवाना होता है और यह 18 साल तक के बच्चों के लिए मान्य होता है। बाल आधार कार्ड 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। अहम बात यह है कि बाल आधार कार्ड माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से जुड़ा होता है। इसे बनवाने के लिए बच्चों के बायोमैट्रिक डेटा की भी आवश्यकता नहीं होती है। UP Roadways Free Journey: इन 9 कैटेगरी के लोग यूपी रोडवेज में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, इन्हें साथ में एक सहयात्री ले जाने की भी इजाजत जब बच्चा 5 साल की उम्र को क्रॉस कर जाता है, तो उसके बाद आधार कार्ड को अपग्रेड करना होता है। इस दौरान फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो को अपग्रेड किया जाता है। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.