ENTERTAINMENT

Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: दूल्हा-दुल्हन बने नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला, सामने आई मंडप से पहली फोटो

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला पिछले काफी समय से अपने रिश्ते और सगाई के बाद शादी के लेकर चर्चा में थे। ऐसे में आज वो शुभ घड़ी आ गई जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इनका वेडिंग फंक्शन हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुआ, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। इस शादी के फंक्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारों ने शिरकत कर पार्टी में चार चांद लगाए। जानकारी के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी पूरे ट्रेडिशनल स्टाइल से हुई, जिसकी रस्में करीब 8 घंटे तक चलीं। ऐसे में अब शादी के बाद कपल की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। कपल की शादी की पहली फोटो मंडप से सामने आई है, जिसमें दोनों को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में शादी की रस्में अदा करते हुए देखा जा सकता है। नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की रस्में पिछले एक हफ्ते से चल रही हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिसमें शोभिता की हल्दी से लेकर Pelli Kuthuru की फोटोज सामने आई थीं। इसमें शोभिता को कभी पीली साड़ी में तो कभी लाल साड़ी में देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस ने मां और दादी की जूलरी को कैरी किया था। शादी की रस्मों की फोटोज सामने आने के बाद फैंस उनकी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोग अपने फेवरेट स्टार्स को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब थे। अब वेडिंग फोटो सामने आने के बाद उनका वो इंतजार भी खत्म हो गया। सामने आई तस्वीरों में कपल को बेहद ही खूबसूरत पोज देते हुए देखा जा सकता है। Pushpa 2 Movie Quick Review: आ गया ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट रिव्यू, जान लें कैसी अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस, फहाद फासिल ने लूटी लाइमलाइट दूल्हा और दूल्हन के गेटअप में अगर नागा चैतन्या और शोभिता के लुक की बात की जाए तो एक्टर को पूरे ही ट्रेडिशनल अंदाज में देखा जा सकता है। दैनिक भास्कर ने रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी खबर में लिखा कि एक्टर ने अपनी शादी के लिए दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर का पांचा पहना। साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ कपल शादी के बंधन में बंधा है। वहीं, शोभिता को कांजीवरम साड़ी में दूल्हन बने देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड जूलरी और ट्रेडिशनल अंदाज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इनकी जोड़ी साथ में क्या खूब लग रही है। Pushpa 2 BO Prediction: ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, पहले दिन ‘जवान’ को दे सकती है टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों के शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल की शादी की रस्में 8 घंटे तक चली हैं। शादी से पहले इनकी राता सेरेमनी भी हुई, जो कि साउथ कल्चर के मुताबिक काफी अहम रस्म है। इसके लिए आम और जामुन के पत्तों-बांस की छड़ी की सजावट की गई। जहां शोभिता की ये पहली शादी है वहीं, नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। उन्होंने दूसरी बार काफी सरलता और सहज तरीके से शादी की। Pushpa 2 Movie: ‘पुष्पा 2’ के रात के शो पर लगा ग्रहण, जानिए फर्स्ट डे कितने बजे होगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का पहला शो आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने शोभिता से पहले एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। दोनों की ग्रैंड वेडिंग साल 2017 में साल की चर्चित शादियों में से एक रही थी, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। नागा चैतन्य ने पहली शादी क्रिश्चियन और साउथ रीति-रिवाजों के साथ की थी। लेकिन, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और शादी की चौथी सालगिरल भी पूरी नहीं हुई थी कि कपल ने तलाक ले लिया था। दोनों अलग होने का ऐलान सोशल मीडिया पर एक जैसी पोस्ट शेयर करके किया था और फैंस को चौंका दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि वो आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। तलाक के कुछ समय के बाद ही नागा चैतन्य के अफेयर की चर्चा शोभिता से होने लगी थी और उन्होंने इस साल अगस्त, 2024 में सगाई करके फैंस को बड़ा झटका दिया था। आपने नागा चैतन्या और शोभिता की शादी की खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं जब एक्स हसबैंड की सगाई के बाद एक्ट्रेस सामंथा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘प्यार एक त्याग है।’ पढ़ी पूरी खबर। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.