नई दिल्ली: नागा चैतन्य बुधवार 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने 2021 में डेटिंग शुरू की थी. आज वे पति-पत्नी के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि, नागा चैतन्य के गुजरी जिंदगी की यादें फोटोज के रूप में उनके सोशल मीडिया अकाउंट में मौजूद थीं, जिसे उन्होंने हटा दिया है. सिर्फ एक फोटो को छोड़कर, जिसमे वे अपनी पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. नागा और सामंथा ने 2017 में शादी की थी, लेकिन चार साल बाद उनका 2021 में तलाक हो गया. शोभिता के साथ शादी से पहले नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सामंथा के साथ लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं. हालांकि, नागा और सामंथा की एक तस्वीर अभी भी उनके इंस्टा अकाउंट में नजर आ रही है, जो उनकी 2019 की फिल्म ‘माजिली’ का पोस्टर है. वे पोस्टर में कोस्टार के रूप में रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैंस ने नागा और सामंथा के तलाक पर निराशा जताई थी. अन्य लोगों ने फोटो को बनाए रखने पर एक्टर को ट्रोल किया और हैरानी जताई कि जब इतना कुछ मिटा दिया गया है तो यह अभी भी क्यों है? नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला कुछ वक्त बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज’ बन जाएंगे. इस साल अगस्त में सगाई करने वाले दोनों एक्टर्स एक आलीशान, लेकिन इंटीमेट सेरेमनी में हैदराबाद के मशहूर अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर रहे हैं. राम चरण, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों को शादी का निमंत्रण पहुंचा था. Tags: Naga Chaitanya , Samantha akkineni भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल Mahakumbh 2025 के लिए हो जाएं तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक बस सेवा, परिवहन विभाग की खास सौगात! Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.