NEWS

EXCLUSIVE: सुनील पाल हो गए थे किडनैप, लौटे घर, कहा- 'पुलिस हमारी मदद कर रही है'

नई दिल्ली . सुनील पाल की लापता होने की खबर ने सनसनी मचा दी ती. इस मामले में अब दो सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. कॉमेडियन ने से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उनका किडनेप हुआ था. फिलहाल वह अपने घर पहुंच चुके हैं. सुनील पॉल के लापता होने के बाद से उनके फैंस चिंता में आ गए थे. अब खुद सुनील पाल ने खुलासा किया है कि वह ठीक ठाक घर वापस आ चुके हैं. सुनील ने आने के बाद पुलिस को अपहरणकर्ताओं के बारे में अपना बयान भी दे दिया है. news 18 से हुई बाततीज में उन्होंने बताया कि पुलिस हमारी मदद और समर्थन कर रही है, उनके साथ सब कुछ ठीक है, बाकी मामला हम जल्द ही अपने शुभचिंतकों के सामने खोलेंगे जब पुलिस हमें पूरी बयान प्रक्रिया और एफआईआर के बाद अनुमति देगी. 1973 की सुपरहिट, 1 रोल ने रातोंरात बना दिया था अमिताभ बच्चन को स्टार, बिग बी ने बताई स्टारडम मिलने की असली वजह लापता होते ही सुर्खियों में छाए कॉमेडियन दरअसल, सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से कहीं बाहर गए थे. कॉमेडियन की पत्नी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह 3 को वापस आ जाएंगे. लेकिन जब वह 3 को भी वापिस मुंबई नहीं पहुंचे और उनका फोन भी बंद हो गया था. इसके पत्नी ने उन्हें लेकर शिकायत भी दर्ज कराई. उनके किडनेप होने की खबर आग की तरह फेल गई थी. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ़ निकाला. मुंबई लौटने के बाद कॉमेडियन सुनील पाल और उनकी पत्नी ने खुलासा किया है वह जल्द ही पूरी बात भी फैंस के साथ शेयर करेंगे. सुनील ने खुद किया खुलासा सुनील पाल की गुमशुदा होने की खबरों ने उनके फैंस को निराश कर दिया था. सभी उनके जल्द लौटने की कामना करने लगे थे. लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. अब घर वापस आने के बाद सुनील ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर जरूरी जानकारी दी. उन्होंने अपहरणकर्ताओं के बारे में अपना बयान दिया. फोन पर जब उनसे बात नहीं हो पाई, तो कॉमेडियन ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी और बताया कि पुलिस हमारी मदद और समर्थन कर रही है. Tags: Entertainment news. , TV Actor Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान ये सब्जी है कई दवाईयों से भी ज्यादा असरदार! PM मोदी की भी पसंदीदा, जानिए चमत्कारी फायदे MP News: अनोखा है ये गांव! यहां नहीं मिलेगी शराब की एक भी बूंद, जुर्माने और इनाम से इस तरह हुआ बदलाव गंभीर हालत मे रेफर, एयर एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल! इस योजना ने बचाई मरीज की जान... दिमाग घुमा देने वाली दमदार कहानी, IMDb रेटिंग भी है हाई-फाई, OTT पर देखते ही बन जाएगी आपकी फेवरेट मूवी मोटापे से हैं परेशान, तो इस फल का करें सेवन, तनाव करेगा कम, जानें इसके चमत्कारी फायदे सर्दियों में रहना चाहते हैं फिट, इन 4 चीजों को आज ही करें डाइट से अलविदा, डॉक्टर से जानें वजह None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.