NEWS

अंखियां लगई बिन मई-मई कजरा... नई नवेली बहू पर बना यह गीत, सोशल मीडिया में मचा रहा तहलका

छतरपुर. जिले के छोटे से गांव हनुखेड़ा के रहने वाले रामआसरे अहिरवार, जिनकी उम्र लगभग 45 साल है. हालांकि उनके आंखों की रोशनी नहीं हैं, लेकिन इनमें संगीत के प्रति जुनून ऐसा है कि आधी रात को कहीं बुलाया जाता है, तो अपना तमूरा और सारंगी लेकर चल देते हैं. ये हर तरह का संगीत निकालने में पारंगत हैं. चाहे फिर बुंदेली लोकगीत हों या भगवान की ख्याली हो या गारी हो या दादरा और सोहर ही क्यों न हो. हाल ही में उन्होंने नई नवेली बहू के शौक़ को लेकर एक गीत गाया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गए हैं. ये है उनका वायरल बुंदेली गीत अंखियां लगई बिन मई-मई कजरा, बढ़िया मरबिन सबके नजरा कोई का करिहै. सास ससुर से झगड़ा करके, बइठन मौज मना के,बइठन मौज उड़ाके. दाना पानी खर्चा हुई जई, लईबिन खर्चा काढ़ कै. अपने बलम बंबई पठईबिन,ल्यइहैं खर्च कमाए कै. राम आसरे अहिरवार लोकल 18 से बातचीत में कहते हैं कि मैं बचपन से ही ये तमूरा वाद्ययंत्र बजा रहा हूं. कक्षा 5वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद पिताजी का देहांत हो गया, तो फिर पढ़ाई छोड़ दी और मजदूरी करने लगा. इसके बाद मां भी छोड़ कर चली गईं. मां-बाप खोने के बाद पूरी तरह से भगवान के भजन और बुंदेली लोकगीत अपने तमूरा से बजाकर गाने लगा. ऐसे चलता है घर खर्च मुझे गा-बजाकर जो मिल जाता है, यही मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद है और इसी से खर्च चल जाता है. हालांकि लोग गांव से बाहर शहर में भी मुझे बुलाने लगे हैं. लोगों को मेरे लोकगीत पसंद आते हैं. सरकारी योजना में वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ही मिलता है. हालात बिगड़े तो आंखों ने साथ छोड़ा राम आसरे कहते हैं कि उनकी आंखों की रोशनी साल 2014 के बाद पूरी तरह से चली गई. इससे पहले आंखों से थोड़ा बहुत दिखाई भी देता था. मैं बचपन से अंधा नहीं हूं, लेकिन घर के हालात ऐसे बिगड़ते गए कि खान-पान बिगड़ता चला गया और मानसिक तनाव बढ़ता गया, जिसकी वजह से आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे कम होती चली गई. अब इन आंखों से कुछ नहीं दिखाई देता है. बुंदेली लोकगीत के साथ भगवान के भजन भी गाते हैं राम आसरे बताते हैं कि तमूरा बजाने के साथ बुंदेली लोकगीत गाने में पारंगत हूं. तमूरा के साथ ही सारंगी से भी धुन निकालता हूं. भगवान के भजन के तौर पर ख्याल और गारी भी तमूरा बजाकर लोगों को सुनाता हूं. ख्याल और गारी जिसमें राधा-कृष्ण का संवाद होता है. इसके अलावा घरों में बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में गाया जाने वाला दादरा और सोहर भी गाता हूं. Tags: Ajab Gajab news , Chhatarpur news , Local18 , Madhya pradesh news , Mp viral video , Viral video Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान ये सब्जी है कई दवाईयों से भी ज्यादा असरदार! PM मोदी की भी पसंदीदा, जानिए चमत्कारी फायदे MP News: अनोखा है ये गांव! यहां नहीं मिलेगी शराब की एक भी बूंद, जुर्माने और इनाम से इस तरह हुआ बदलाव गंभीर हालत मे रेफर, एयर एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल! इस योजना ने बचाई मरीज की जान... दिमाग घुमा देने वाली दमदार कहानी, IMDb रेटिंग भी है हाई-फाई, OTT पर देखते ही बन जाएगी आपकी फेवरेट मूवी मोटापे से हैं परेशान, तो इस फल का करें सेवन, तनाव करेगा कम, जानें इसके चमत्कारी फायदे सर्दियों में रहना चाहते हैं फिट, इन 4 चीजों को आज ही करें डाइट से अलविदा, डॉक्टर से जानें वजह None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.