पटना. 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान लोगों में पुष्पा का गजब क्रेज देखने को मिला था. पटना वासियों के अपार प्रेम के आगे खुद पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन भी झुकने को मजबूर हो गए. अब कल यानी 05 दिसंबर को पुष्पा 2 सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसको लेकर लोगों में भी गजब का उत्साह है. सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक कई शो चलने वाले हैं. पहले दिन का हर शो हाउसफुल चल रहा है. गांधी मैदान के पास स्थित रीजेंट सिनेमा हॉल में टिकट खरीदने आ रहे लोगों ने लोकल 18 को बताया, “पठान, केजीएफ और बाहुबली सबका रिकॉर्ड तोड़ेगा हमारा पुष्पा भाऊ”. सुबह 7 बजे से शुरू है शो सालों से बजट फ्रेंडली सिनेमा हॉल के रूप में पहचान रखने वाली गांधी मैदान के सामने स्थित रीजेंट सिनेमा के प्रबंधक संजीत पांडे ने लोकल 18 को बताया कि गांधी मैदान में ट्रेलर लॉन्च के दौरान जिस तरह का क्रेज देखने को मिला था उससे दोगुना क्रेज थिएटर में है. पहले दिन का हर शो हाउसफुल है. दूसरे दिन का भी आज रात तक सभी शो हाउसफुल होने की संभावना है. तेज गति से सीटें भर रही है. पहला शो सुबह 7 बजे से है. सुबह 6:30 बजे से एंट्री शुरू हो जायेगी. लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसको लेकर सुरक्षा के भी पूरी तैयारी की गई है. “सबका टूटेगा रिकॉर्ड, गजब है” पुष्पा 2 को लेकर पटना के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों के टिकट काउंटरों पर अभी से ही भीड़ उमड़ रही है. ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है. टिकट खरीदने आए विशाल कुमार ने बताया कि इस बार पुष्पा भाऊ का जलवा बंपर रहेगा. उन्होंने कहा, “पटना ने अल्लू अर्जुन को झुकने पर मजबूर कर दिया था, और अब कल फिल्म को बंपर ओपनिंग पटना में मिलने वाली है.” पटना में अल्लू अर्जुन के फैंस का क्रेज अलग ही स्तर पर है. एक और फैन ने कहा, “पटना में अल्लू अर्जुन आए, ट्रेलर लॉन्च किया. अब पटना वासी उन्हें रिटर्न गिफ्ट देंगे. कल सिनेमा हॉल में गर्दा उड़ने वाला है. पुष्पा से पुष्पा 2 दस गुना ज्यादा कमाई करेगी और भारत में अब तक बनी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.” रोहित नाम के एक फैन ने कहा, “इस बार सबका रिकॉर्ड टूटने वाला है. अल्लू अर्जुन का क्रेज पहले से ही था, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद से गजब का उत्साह है. यह फिल्म सुपरहिट है.” वहीं, सत्यम और उनके दोस्त टिकट पाने के लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं. सत्यम ने बताया, “महंगे से महंगा टिकट भी खोज रहे हैं, लेकिन सब हाउसफुल है. अब लगता है अलग-अलग सीटों पर बुकिंग करनी पड़ेगी. कल पुष्पा 2 का धमाल मचने वाला है.” पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही अपने क्रेज और चर्चाओं से एक नया इतिहास रच दिया है. फैंस के बीच गजब का उत्साह और दीवानगी देखकर यह तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी. पटना के लोग सुबह बिस्तर से उठते ही सिनेमा घरों की ओर निकलने वाले हैं. Tags: Allu Arjun , Bihar News , Local18 , PATNA NEWS , Public Opinion , Rashmika Mandana Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान ये सब्जी है कई दवाईयों से भी ज्यादा असरदार! PM मोदी की भी पसंदीदा, जानिए चमत्कारी फायदे MP News: अनोखा है ये गांव! यहां नहीं मिलेगी शराब की एक भी बूंद, जुर्माने और इनाम से इस तरह हुआ बदलाव गंभीर हालत मे रेफर, एयर एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल! इस योजना ने बचाई मरीज की जान... दिमाग घुमा देने वाली दमदार कहानी, IMDb रेटिंग भी है हाई-फाई, OTT पर देखते ही बन जाएगी आपकी फेवरेट मूवी मोटापे से हैं परेशान, तो इस फल का करें सेवन, तनाव करेगा कम, जानें इसके चमत्कारी फायदे सर्दियों में रहना चाहते हैं फिट, इन 4 चीजों को आज ही करें डाइट से अलविदा, डॉक्टर से जानें वजह None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.