NEWS

सलमान खान का 'नौकर', ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी रहा बेरोजगार, सिर्फ 1 किरदार ने बना दिया करोड़ों का मालिक!

नई दिल्ली : हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उनके नौकर बने थे. उन्होंने फिर ‘हम आपके हैं कौन’ में उनके दोस्त का रोल निभाया था. ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी एक्टर को कुछ वक्त तक बेरोजगार रहना पड़ा. मगर एक किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वे आज एक बड़े स्टार हैं, जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लीड एक्टर दिलीप जोशी की बात कर रहे हैं, जो जेठालाल का रोल निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए. वे आज टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. वे फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाते रहे, मगर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने उन्हें स्टार बना दिया. आज उनके पास शोहरत के साथ-साथ दौलत भी भरपूर है. आप उनकी नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे. कभी एक शो के लेते थे 400 रुपये दिलीप जोशी को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने ‘द बॉम्बे जर्नी’ से बातचीत में अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बताया था. वे जब सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम कर रहे थे, तब उनके पास पैसों की काफी तंगी थी. वे साल 1992 में बेटी के जन्म के दौरान प्रति शो 400-450 रुपये कमा रहे थे. उन्हें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी काफी वक्त तक काम नहीं मिला था. आज एक एपिसोड की उनकी फीस लाखों में है. एक्टर की नेटवर्थ में हुआ था भारी इजाफा न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी की संपत्ति पिछले पांच सालों में 135 फीसदी बढ़ी है, जिसे उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गई है. वे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. दिलीप जोशी को कारों का भी काफी शौक है. उनके पास ऑडी क्यू7, टोयोटा इनोवा और किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी है. दिलीप जोशी के पास गोरेगांव में 5 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर भी है. Tags: Dilip Joshi , Salman khan दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल Mahakumbh 2025 के लिए हो जाएं तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक बस सेवा, परिवहन विभाग की खास सौगात! Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.