ENTERTAINMENT

Mamta Kulkarni: ‘महाकुंभ मेले के लिए आई हूं…’, 25 साल के बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, घर आने पर छलके आंसू

90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) अपने जमाने की एक बेहतरीन अदाकार रही हैं। उन्होंने ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्मों में ना केवल उनकी खूबसूरती बल्कि एक्ट्रेस एक्सप्रेशन और अदाएं देख दर्शक उनके कायल हो जाते थे। लेकिन, जब एक्ट्रेस का करियर पीक पर था और सब कुछ अच्छा चल रहा था तो उन्होंने इंडिया छोड़ दिया था। अंडरवर्ल्ड डॉन से नाम जुड़ने के बाद उनकी करियर की व्हाट लगनी शुरू हो गई थी। इसके बाद उनका स्टारडम खत्म हो गया। ऐसे में अब वो अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वो 25 साल के बाद इंडिया लौटी हैं। उनके भारत आने की खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल, ममता कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना एक सेल्फी वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मातृभूमि भारत लौटने पर भावनाओं को व्यक्त कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस काफी भावुक देखा जा रहा है। इसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो 25 साल के बाद भारत लौटी हैं। ममता ने कहा कि वो 2000 से भारत से बाहर के अपने पूरे सफर को लेकर काफी भावुक हैं और अब ठीक 2024 में भारत लौट आई हैं। उन्होंने कहा कि वो मातृभूमि पर आकर काफी खुश हैं। ममता ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो इंडिया लौटने की खुशी को कैसे जाहिर करें। Pushpa 2 Movie Quick Review: आ गया ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट रिव्यू, जान लें कैसी अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस, फहाद फासिल ने लूटी लाइमलाइट ममता कुलकर्णी 25 साल बाद इंडिया आकर काफी भावुक हो गईं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि जब उनकी फ्लाइट लैंड कर रही थी तो वो अपने इर्द-गिर्द देख रही थीं। वो कहती हैं कि जब उन्होंने सालों के बाद अपने देश को ऊपर से देखा तो वो वक्त उनके लिए काफी खास था। वो इमोशनल थीं। उनकी आंखों में आंसू थे। इतना ही नहीं, ममता ने कहा कि जब उन्होंने अपना पैस इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो वो धन्य ही हो गईं। A post shared by Mamta Kulkarni ? (@mamtakulkarniofficial____) CineGram: फिल्में देखने के लिए अपनी किताबें बेच दिया करते थे सतीश कौशिक, एक बार तो घर में ही कर डाली थी चोरी ममता कुलकर्णी ने अपना वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, ‘मैं 25 साल के बाद अपने घर इंडिया वापस आई हैं। 12 साल की तपस्या के बाद 2012 में कुंभ मेले में हिस्सा लिया और ठीक 12 साल के बाद अब ठीक 2025 के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई हूं।’ CineGram: ‘ये दुनिया की बेस्ट किस होनी चाहिए’, जब ऐश्वर्या राय के साथ किसिंग सीन पर ऋतिक के सामने सुजैन ने रखी थी ये शर्त गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। पहले तो अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ नाम जुड़ने को लेकर फिर साल 2016 में ड्रग्स केस को लेकर। हालांकि, ममता को ड्रग्स केस में मुंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी है। उनके खिलाफ 2016 में दर्ज किए गए इस केस में ये कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि उनके खिलाफ मुकदमा जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। कोर्ट ने एफआईआर भी रद्द करने का आदेश दिया था। ममता कुलकर्णी के भारत लौटने की खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं, जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जुड़ा था। इनके अफेयर के काफी किस्से रहे हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.