Trending
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब लूट है। उत्तर प्रदेश में पिछले सात सालों से डबल इंजन की सरकार है लेकिन वह फेल है। आप के मुखिया केजरीवाल ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 10 साल में कुछ नहीं किया। अगले एक साल में पीएम मोदी 75 पार हो जाएंगे। कुछ तो काम करके जाइए। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने यह भी कहा, ‘अगर 22 राज्य में पीएम मोदी बिजली फ्री कर दें तो मैं पीएम मोदी का प्रचार करूंगा।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। रोज गोलियां चल रही हैं, बहुत अपराध हो रहे हैं। 90 के दशक में हम सुनते थे कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज था, दिल्ली में भी यही हो रहा है। दिल्ली पुलिस उनके पास है, बीजेपी क्या कर रही थी। वे केवल दिल्ली सरकार के काम को रोकने में लगे हुए हैं। दिल्ली की बसों में महिलाओं को परेशान किया जाता है, जेबकतरे होते हैं, हमने बस मार्शल लाए। लेकिन उन्होंने सब रोक दिया। वे काम नहीं कर पा रहे हैं और अगर दूसरे काम कर रहे हैं, तो आपको उन्हें नहीं रोकना चाहिए। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा,’मैं कल शाम को टीवी देख रहा था, एग्जिट पोल आ रहे थे। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा की डबल इंजन सरकारें जा रही हैं। देश में डबल इंजन फेल हो गया है। पहला इंजन जून में फेल हो गया था, जब उन्हें 240 सीटें मिली थीं। दूसरा इंजन भी धीरे-धीरे झारखंड और महाराष्ट्र से फेल हो जाएगा। लोग समझ गए हैं कि डबल इंजन सरकार का मतलब है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार।’ परिवार समेत नए घर में शिफ्ट हुए अरविंद केजरीवाल, अब बंगला नंबर 5 होगा नया पता पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं जेल में था तो LG ने बस मार्शल हटा दिये, दवाइयां बंद करवा दी। LG कौन होता है दिल्ली की जनता के ख़िलाफ़ काम करने वाला? मैं आज क़सम खाकर जा रहा हूं कि मैं दिल्ली की जनता को उनके अधिकार दिलाकर रहूँगा, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवाकर रहूँगा, दिल्ली को LG से मुक्ति दिलाकर रहूंगा।’ None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
कौन हैं पूर्व IAS अपराजिता सारंगी? प्रियंका गांधी को 1984 वाला बैग देकर क्यों हो रही चर्चा
NATIONAL
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.