NATIONAL

जिस कार्यक्रम में जा रहे हैं अमित शाह, गुजरात बार काउंसिल के सदस्य ने किया उसका बहिष्कार, बोले- उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया

Gujarat News: बाबा साहब पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए बार काउंसिल ऑफ गुजरात के एक सदस्य परेश वाघेला ने 30 दिसंबर को होने जा रहे उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। अमित शाह काउंसिल ऑफ गुजरात के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट है। परेश वाघेला ने कहा कि अमित शाह अगर अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे तो वह उनके कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। बार काउंसिल ऑफ गुजरात ने आयोजित किया कार्यक्रम – आने वाली 30 दिसंबर को बार काउंसिल ऑफ गुजरात ने अहमदाबाद में साइंस सिटी के विज्ञान भवन में बीसीजी की राज्य सूची में नव नामांकित वकीलों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कुल छह हजार नव नामांकित अधिवक्ता शपथ लेनी हैं। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में परेश वाघेला ने कहा कि अगर आप उस व्यक्ति का अपमान करते हैं जिसकी लीडरशिप में संविधान का निर्माण हुआ और तीन दिनों तक माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं आपकी उपस्थिति वाले कार्यक्रम में क्यों उपस्थित रहूं? क्या अमित शाह ने सच में किया बाबा साहब का अपमान? PIB Fact Check ने कही ये बात, आप खुद वीडियो देख तय करिए हालांकि परेश वाघेला के ऐलान को काउंसिल ऑफ गुजरात के चेयरमैन जेजे पटेल ने राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से कांग्रेसी हैं, कांग्रेस की लीगल सेल के पदाधिकारी हैं। उनकी पत्नी चुनाव भी निगम का चुनाव लड़ चुकी हैं और हारी थीं। वो जिस तरह का प्रदर्शन करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं लेकिन उन्हें यह BCG के मंच पर नहीं करना चाहिए। BCG गुजरात के सभी वकीलों की संस्था और वो इस संस्था के निवेदन पर आ रहे हैं। किसी को भी इस कार्यक्रम में अपनी सियासी एजेंडा नहीं लाना चाहिए। इस बारे में जब वाघेला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से बहिष्कार का ऐलान दलित और अंबेडकराइट के तौर पर किया गया है। इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। उनकी तरफ से यह ऐलान इसलिए किया गया है कि क्योंकि अमित शाह के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। यह भी पढ़ें: अंबेडकर और RSS-BJP: संघ ने दलित प्रतीक का आह्वान क्यों और कैसे शुरू किया? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.