NATIONAL

चावल चोरी के शक में दलित को पेड़ से बांध पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने मामले में लिया ये एक्शन

Dalit Man Tied To Tree: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह चावल चोरी के शक में एक दलित शख्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के आरोप में एक आदिवासी शख्स समेत तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह मॉब लींचिंग है। वहीं पुलिस ने कहा कि यह बीएनएस के तहत क्राइम की परिभाषा में नहीं आता है। यह पूरी घटना डुमरपल्ली गांव में रात करीब 2 बजे के आसपास हुई है। मामले में जो मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिदार है। उसने कहा किसी आवाज की वजह से उसकी नींद खुल गई और जब वह जागा तो उसने पीड़ित पंचराम सारथी उर्फ बुटू को अपने घर में घुसते और चावल की बोरी को चुराने की कोशिश करते हुए देखा। इसे देखकर उसे काफी गुस्सा आया और उसने अपने पड़ोसियों को आवाज लगाई। इसके बाद अजय प्रधान और अशोक प्रधान पहुंचे। फिर तीनों ने साथ में मिलकर सारथी को पेड़ से बांध दिया। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गांव के सरपंच ने सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी और जब सुबह 6 बजे वहां पर पुलिस पहुंची तो सारथी बेहोश था और वह पेड़ से ही बंधा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि उसे बांस की डंडियों से पीटा गया और लात-घूंसों से मारा गया। अरेस्ट किए गए तीन लोगों पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बच्चे की जाति मां से तय होगी या फिर पिता से? साथ ही अब इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। कार्यकर्ताओं ने मॉब लीचिंग के प्रावधान को लागू करने की डिमांड की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (2) में मॉब लिंचिंग को इस तरह से बताया गया है, ‘जब पांच या उससे ज्यादा लोगों का ग्रुप मिलकर नस्ल, जाति या समुदाय, लिंग, जन्म स्थान, भाषा, व्यक्तिगत विश्वास या किसी अन्य समान आधार पर हत्या करता है, तो ऐसे समूह के प्रत्येक सदस्य को मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और जुर्माना भी देना होगा।’ वकील और सोशल एक्टिविस्ट डिग्री प्रसाद चौहान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि उस पर हमला करने के पीछे क्या वजह थी। क्या वे कानून को अपने हाथ में ले सकते हैं। यह मॉब लिंचिंग का मामला है।’ लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएनएस की धारा 103 (2) में बताए गए मानदंडों को पूरा नहीं करता है। मामूली सी बात पर 9 साल के दलित बच्चे को घर में बंद करके बेरहमी से पीटा पढ़ें पूरी खबर… None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.