NATIONAL

चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली में खेला ‘पूर्वांचल कार्ड’, रोहिंग्याओं का जिक्र कर जेपी नड्डा पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Chunav: दिल्ली चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि अभी जेपी नड्डा ने पूर्वांचली समाज के खिलाफ सदन में बहुत गलत बात बोली थी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों को रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की थी। साथ ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग फॉर्म भर-भरकर पूर्वांचली समाज के लोगों का नाम कटवा रहे हैं। केजरीवाल ने इस दौरान जेपी नड्डा का भाषण का वीडियो भी प्ले किया और कहा कि हम इस वीडियो में देख लेते हैं कि जेपी नड्डा ने क्या कहा था। वीडियो में जेपी नड्डा के बाद आप सांसद संजय सिंह का बयान था। जो जेपी नड्डा के बयान का काउंटर कर रहे थे। वीडियो के समाप्त होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी ने देखा कि सदन के अंदर जेपी नड्डा जी ने कबूल किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज के लोगों को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या कहकर नाम कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और यह पूरे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग यूपी और बिहार से आकर 40 साल से यहां रह रहे हैं। जिन्होंने दिल्ली को बनाने का काम किया है। उनको रोहिंग्या और बांग्लादेशी कैसे कहा जा सकता है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनका नाम कटवाकर एक तरफ उनकी नागरिकता छीनी जा रही है, भारत में रहने का अधिकार छीना जा रहा है। हम सब जानते हैं वोटर कार्ड की वजह से सारी सुविधाएं मिलती हैं, ऐसे में उनसे यह सारी सुविधाएं भी छीनी जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी एक सोची-समझी और घिनौनी साजिश के तहत यह सब कर रही है। Delhi: बीजेपी कैसे कर रही है प्रत्याशियों का चयन? सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज आम आदमी पार्टी का वोटर है। इसीलिए बीजेपी ने साजिश रची है कि दिल्ली में पूर्वांचल के जितने भी वोट हैं, वो सभी कटवा दिए जाएं। केजरीवाल ने कहा कि हमने अभी कुछ दिन पहले एक बड़ा खुलासा किया था। उस वक्त मैंने शाहदरा के 11 हजार वोटर की लिस्ट रखी थी, जो बीजेपी ने चुनाव आयोग को कटवाने के लिए दी थी। केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा हमने 14 विधानसभाओं की लिस्टें रखी थीं, जहां बीजेपी अलग-अलग जगहों पर हजारों के नाम कटवा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के अंदर पूर्वांचल समाज को पूरी तरह से उजाड़ने का प्लान बनाया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सब आम आदमी पार्टी बनी है, हम लोगों ने पूरे पूर्वांचल समाज को सम्मान देने और उनको बसाने का काम किया। यह भी पढ़ें- कौन हैं पूर्व IAS अपराजिता सारंगी? ओडिशा में किया ऐसा काम कि बन गईं PM मोदी की पसंदीदा, प्रियंका गांधी को 1984 वाला बैग देकर चर्चा में आईं कभी 5 तो कभी 15 दिन रहे CM, कार्यकाल पूरा हुआ तो चुनाव में मिली बुरी हार… ऐसे रहे OP चौटाला के पांचों टर्म None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.