NEWS

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट ने रचा कीर्तिमान, नवंबर माह में इतने लाख यात्रियों का आवागमन, टॉप 10 में शामिल

जयपुर:- जयपुर एयरपोर्ट लगातार नए कीर्तिमान रच रहा है. इस साल नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर 5 लाख 60 हजार यात्री भार दर्ज हुआ, जो इस साल का सबसे ज्यादा यात्री भार रहा. यात्री भार के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट इस साल नवंबर महीने में एयर ट्रैफिक मूवमेंट बढ़कर 4 हजार 548 के हाई पर पहुंच गया. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल नवंबर महीने में 2023 की तुलना में एयरपोर्ट पर फुटफॉल 2023 की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत से अधिक रहा. इस साल नवंबर महीने में जयपुर एयरपोर्ट पर 5 लाख 13 हजार घरेलू यात्री और 44 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल हुए, जिसके चलते नंबर माह में सबसे ज्यादा यात्री भार रहा. यात्री भार के अलावा एयरपोर्ट पर घरेलू एयर ट्रैफिक मूवमेंट 4,548 और अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में 68% बढ़ गया है. आपको बता दें कि पिछले महीने जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को शुरू किया गया था, जहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हुआ, जिसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट में बढ़ोतरी हुई. जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 में शामिल आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में देश के टॉप-10 एयरपोर्ट में शामिल हुआ था, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स की लिस्ट में दसवें स्थान पर रहा है. रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट में लखनऊ, गोवा और गुवाहाटी एयरपोर्ट जैसे बड़े एयरपोर्ट को पिछे छोड़ते हुए दसवीं रैंक हासिल की थी. इसी के साथ टूरिस्ट सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में और ज्यादा सुधार आने की संभावना है. विंटर शेड्यूल के बाद बढ़ी फ्लाइट्स की संख्या जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल शुरू होने के बाद से लगातार फ्लाइटस की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं, जिससे एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों को लोगों का यात्री भार बढ़ा है. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के यात्रियों को रोजाना 6-6 फ्लाइट्स संचालित हो रही है. साथ ही हर सप्ताह किसी नए शहर के लिए फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल के बाद अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चंडीगढ़, इंदौर, चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून जैसे शहरों के लिए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है. घरेलू फ्लाइट्स के अलावा जयपुर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन भी लगातार बढ़ रहा है, जिसमें एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां की साप्ताहिक 66 फ्लाइट का अराइवल और डिपार्चर हो रहा है. ये भी पढ़ें:- Jaipur Fire Incident Live: भीषण अग्निकांड हादसे से दहला जयपुर, घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी जयपुर से भुवनेश्वर के लिए 5 जनवरी से फ्लाइट शुरू जयपुर एयरपोर्ट से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो रहा है. ऐसे ही अब जयपुर से भुवनेश्वर के लिए 5 जनवरी से फ्लाइट शुरू होगी. आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर से भुवनेश्वर के लिए 2 साल पहले तक डायरेक्ट फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से संचालन बंद हो गया था. मगर अब जयपुर से भुवनेश्वर के लिए नए साल में फ्लाइट शुरू होने जा रही है. यह फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 7:55 बजे रवाना, सुबह 10:15 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रवि, सोम, बुध और शुक्रवार को संचालित होगी. Tags: Jaipur Airport , Jaipur news , Local18 , Rajasthan news कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.