शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला में चौपाल पुलिस थाने के तहत गांव टूईल में 2015 में एक शादी समारोह में हुए डब्बल मर्डर के मामले में अतिरिक्त जिला अदालत शिमला ने 33 लोगों को विभिन्न धारा के तहत दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई. अतिरिक्त जिला जज प्रवीण गर्ग की अदालत ने सभी आरोपियों को IPC की धारा 148 के तहत 3 वर्ष, 440 के तहत 3 साल और 325 के तहत 5 साल की सजा सुनाई. इसके अलावा 452 के तहत 7 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में 34 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है लेकिन एक दोषी की मौत हो चुकी है. ये मामला चौपाल के गांव टूईल का है. जहां साल 2015 में एक शादी थी. गांव के नरबीर सिंह और जिस घर में शादी थी उनके बीच पहले से अनबन थी. कुछ लोगों ने दोनों परिवारों को शादी में इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ, नरबीर अपने घर आ गया. याचिकाकर्ता के अनुसार, इस बीच जिस घर में शादी थी वहां पर किसी ने पथराव कर दिया, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. ये लोग नरबीर के घर में घुस गए तो नरबीर ने अपनी गन निकाल ली. छीना झपटी में गन चल गई और बंटू नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इससे तमाम लोगों ने गुस्से में नरबीर सिंह को उसके घर से घसीट लिया और उसे पांच मीटर तक पीटते हुए नीचे ले गए और उसकी हत्या कर दी. पति करता था मना फिर भी पत्नी करा आई नसबंदी, 4 दिन बाद जो हुआ, जानकर उड़ जाएंगे होश इसके बाद गुस्साए लोगों ने नरबीर सिंह को आग के हवाले कर दिया. चौपाल थाने में नरबीर सिंह की पत्नी वीरेंद्रा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच के दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को धारा 302, 326, 436 और दंगा करने जैसी धाराओं के तहत दबोचा गया. जब ये वारदात हुई तो भीड़ बहुत ज्यादा थी ऐसे में हत्या किसने की अदालत में ये साबित नहीं हो पाया. अदालत ने 33 आरोपियों को धारदार हथियार से धारा 326 यानी गंभीर चोट पहुंचाने, धारा 440 यानी मकान को आग के हवाले करने और दंगा करने की धारा के तहत दोषी करार दिया है. Tags: Himachal pradesh news , Shimla News 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.