NEWS

Fasal Bima Yojana: किसान 31 दिसंबर तक कराएं फसलों का बीमा, बस इतना देना होगा प्रीमियम, जानें कैसे करें आवेदन

जांजगीर चांपा:- रबी सीजन 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 31 दिसंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं, जिले में रबी मौसम में गेहूं सिंचित और सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है. गेहूं फसल के लिए ग्राम एवं सरसों फसल के लिए राजस्व निरीक्षक मण्डल को इकाई क्षेत्र लिया गया है. किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वो किसान जिन्होंने अभी तक पीएम फसल बीमा नही करवाया है वो तुरंत करवा लें क्योंकि फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है. आपको बता दे की जिले में गेहूं फसल के लिए विकासखण्ड जैजैपुर अंतर्गत 04 ग्राम चिखलरौंदा, झालरौंदा, भोथिया, मलनी तथा विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत 03 ग्राम बड़े सीपत, कुरदा, चारपारा और विकासखण्ड- सक्ती अंतर्गत 03 ग्राम जाजंग, मसनियांकला, रगजा को अधिसूचित किया गया है. इसी प्रकार सरसों फसल के लिए विकासखण्ड -जैजैपुर अन्तर्गत ठठारी राजस्व निरीक्षक मण्डल में ग्राम बर्रा, चिकलरौंदा, झालरौंदा, लोहारकोट, आमापाली, बिछिया, बोईरडीह, हरदी, भोथिया, मलनी एवं विकासखण्ड डभरा अन्तर्गत धुरकोट राजस्व निरीक्षक मण्डल में ग्राम कबारीपाली, केकराभांट, कोटमी, बिलाईगढ़, अमलीपाली, बिनौधा, पुरैना तेली, साल्हे को अधिसूचित किया गया है. किसानों के लिए प्रीमियम इन ग्रामों के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा करा कर फसल क्षति की स्थिति में लाभ प्राप्त कर सकते है, जिला जांजगीर चांपा एवं सक्ती में फसल बीमा के लिए बीमा कम्पनी बजाज जनरल इन्शोरेंस कम्पनी लिमिटेड को अनुबंध किया गया है, गेहूं सिंचित के लिए बीमा राशि 12000 रूपये प्रति एकड़ है तथा किसानों के लिए प्रीमियम देय राशि 180 रुपए प्रति एकड़ है, सरसों फसल के लिए बीमा राशि 8800 रूपये प्रति एकड़ है तथा किसानों के लिए प्रीमियम देय राशि 132 रूपये प्रति एकड़ निर्धारित है. लाभ लेने के लिए आग्रह किया कृषि विभाग के उप संचालक शशांक शिंदे ने बताया की ग्रामों में सभी गेहूं उत्पादक एवं सरसों उत्पादक किसानों को फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आग्रह किया जा रहा है. रबी फसलों को चक्रवाती तुफान, बेमौसम बारिश एवं ओले से बहुत अधिक नुकसान होता है. जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होती है. ऐसी स्थिति में गेहूं एवं सरसों फसल लगाने वाले किसानों के लिए फसल बीमा कराना उत्तम विकल्प है, सूचित करने के लिए ग्राम के अधिक से अधिक किसानों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने के लिए मैदानी स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा चौपाल के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसान कैसे करवाएं फसल बीमा फसल बीमा के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी या अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर या संबंधित बैंक से सम्पर्क कर सकते है. जिसके लिए किसान को आवश्यक दस्तावेज -बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पर्ची, बी-1 तथा पी-2 फसल विवरण के साथ निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर 2024 से पहले अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर या संबंधित बैंक में जा कर फसल बीमा करा सकते हैं. Tags: Agriculture , Chhattisagrh news , Local18 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.