NEWS

बाल संत अभिनव अरोड़ा मां-बहन के साथ फिर पहुंचे मथुरा कोर्ट, बोले- 'हम इतने बुरे...'

मथुरा. सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रोल किए जा रहे 10 साल के अभिनव अरोड़ा एक बार फिर मथुरा कोर्ट पहुंचे. अभिनव ने अपने वकील के जरिये 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हुई है जिसकी सुनवाई आज एसीजेएम प्रथम की न्यायालय में हुई. अभिनव ने अपने दर्द को एक कविता के माध्यम से कुछ इस तरह बयां किया और कहा कि ‘हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगो नें, चंद लाइक और व्यूज के लिए कितनी बात बनाई लोगों ने. भेड़चाल में बहकर न जाने कैसे बहक गए, राधा नाम लेने को भी लोगों ने धंधा बता दिया. मैं अदना सा बालक बस अपने कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोड़ो, उनकी भक्ति को भी, मजाक बनाया लोगों ने. जलकर राख होकर भी, भक्ति को समर्पित है जीवन मेरा, मैं इतना बूढ़ा हूं क्या, जितने इल्जाम लगाए लोगों ने.’ अभिनव ने कहा कि लोगों ने अपने लाभ के लिए लॉरेंस विश्नोई तक के नाम से धमकी तक दे डाली. उधर, वकीलों की एक टीम भी मामले की पैरवी के लिए अदालत पहुंची. उन्होंने कहा कि अभिनव अरोड़ा के खिलाफ कुछ यूट्यूबर ने ने उत्पीड़न की एक मुहिम चला रखी है जो सनातन धर्म के खिलाफ दिखाई दे रही है. अधिवक्ता ने दावा किया कि ‘हम इन लोगों को जब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक हम इनको सजा के जरिए सबक नहीं सिखा देते.’ उन्होंने 7 यूट्यूबर पर आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि इन लोगों के परिवार के बच्चे शायद राधे-राधे नहीं बोल पाते तभी इनको अभिनव अरोड़ा के राधे-राधे से परेशानी हे जबकि हमको संविधान में अपने धर्म के प्रति स्वतंत्रता है. अधिवक्ता ने कहा कि न्यायालय में हमने इन सात यूट्यूबर्स के खिलाफ प्रथम पत्र दे रखा है और मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और हमें न्याय मिल सके. अभिनव के वकील ने बताया कि अदालत ने हमारे सभी तथ्यों को सुना है. अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी. दिनभर चलाते थे टेलीग्राम, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाए 10 करोड़, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान छूटे पसीने दरअसल, अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह एक कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे. तभी जगद्गुरु के कुछ कहने पर उन्हें मंच से उतार दिया जाता है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को मूर्ख बताते हुए मंच से उतार दिया. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोल करने वाले अभिनव को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कौन हैं अभिनव अरोड़ा अभिनव अरोड़ा एक इन्फ्लुएंसर हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं. 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा भगवान कृष्ण और राम की भक्ति करते हुए अक्सर वीडियो में दिखाई देते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं. अभिनव ने किया धमकी मिलने का दावा मथुरा कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा ने बताया कि उनको धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं. अभिनव ने बताया वह कोर्ट में आना नहीं चाहते थे लेकिन मजबूरी के कारण आना पड़ा. अभिनव ने बताया उन्होंने कोर्ट से 7 यू ट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है. अभिनव अरोड़ा के वकील पंकज आर्य ने बताया कि उनके खिलाफ लगातार आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं. अपराधिक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में कोर्ट से 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है. अभिनव के वकील ने बताया कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी हुई है. Tags: Mathura news , UP news , Uttar pradesh news 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.