NEWS

Jaipur Blast: 14 घंटे बाद मृतकों की संख्या थमी, हाईवे पर लंबा जाम, जल्द शुरू हो सकती है वाहनों की आवाजाही

जयपुर. राजधानी जयपुर में NH 48 पर हुए अग्निकांड के बाद अब तक जाम नहीं खुल सका है. जाम नहीं खुलने के कारण लोगों के हाल बेहाल है. लगभग 14 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है. प्रशासन लगातार हाईवे को चालू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गैस टैंक से गैस को दूसरे टैंक में ट्रांसफर करने में अभी समय लग रहा है. उम्मीद है कि जल्द हाइवे को सुचारु किया जाएगा. इसको लेकर उच्च अधिकारियों ने भी अभी कुछ देर पहले हालात का मुआयना किया है. एलपीजी टैंकर चालक की गलती से हुआ हादसा मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर यशोदा ने लोकल 18 को बताया कि एलपीजी गैस से भरा टैंकर नायरा पेट्रोल पंप के पास कट से यू टर्न लेकर रिंग रोड की तरफ जा रहा था. टैंकर ने यू टर्न लिया ही था कि जयपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिस लेन पर हादसा हुआ. उसी लेन पर ट्रक के पीछे देहरादून से एक निजी बस आ रही थी. बताया जा रहा है कि हादसा एलपीजी टैंकर चालक की गलती से हुआ है. दरअसल, चालक को रिंग रोड के लिए मुड़ना था. रोड पर कट होने से ड्राइवर ने टैंकर को मोड़ा, उसने अपनी लेन में तो पीछे की तरफ देखा, लेकिन दूसरी लेन में सामने आ रही गाड़ियों पर ध्यान नहीं दिया. ट्रक अपनी रफ्तार में आ रहा था, जो टैंकर से भिड़ गया और यह इतनी बड़ी घटना घट गई. 11 तक पहुंच चुकी है मृतकों की संख्या सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में मृतकों की संख्या अब रुक गई है. सुबह तक मृतकों की संख्या चार थी और शाम को संख्या दोगुनी हो चुकी थी. फिलहाल अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है और अभी भी दर्जनों घायलों का इलाज जारी है. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार 42 गाड़ियां चलकर राख हो चुकी है. वाहनों की आवाजही अब भी है बाधित राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में सुबह 5:30 बजे कंटेनर और ट्रक भीड़ गए. कंटेनर CNG से भरा हुआ था. ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर की वजह से कंटेनर से गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके चलते भीषण आग फैल गई. इस भीषण हादसे में मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. करीब 50 के आस-पास लोग गंभीर घायल हो गए. घटना की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक्सीडेंट के बाद भांकरोटा एरिया के करीब दो किलोमीटर तक के सभी एरिया में ट्रैफिक बंद है. जली गाड़ियों की पहचान और उन्हें हाईवे से हटाने की भी कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि वाहनों की आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी. Tags: Ground Report , Jaipur accident , Jaipur news , Local18 , Rajasthan news 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.