NEWS

बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही तबाही, तीन राज्‍यों पर संकट के बादल, 24 घंटे में दिखा सकता है असली रंग

नई दिल्‍ली. भारत भौगोलिक रूप से काफी विविधताओं वाला देश है. देश में एक ही समय में बर्फबारी और तूफानी बारिश होती है. फिलहाल पवर्तीय और उत्‍तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंडपड़ रही है. पवर्तीय प्रदेशों में हिमपात का दौर शुरू हो चुका है. दूसरी तरफ, समुद्री तटों से लगते राज्‍यों के लिए और बुरी खबर सामने आई है. बंगाल की खाड़ी में मौसम का तेवर फिर से बदलने लगा है. बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्‍य क्षेत्र में डिप्रेशन का सिस्‍टम डेवलप हो रह है. यह तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से 700 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है. आने वाले 24 घंटों में इसके आगे बढ़ने की संभावना है. बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले ही साइक्‍लोनिक स्‍टॉर्म फेंजल की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी. तेज हवा और बारिश से काफी तबाही मची थी. आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके भी प्रभावित हुए थे. Tags: Bay of bengal , Bay of Bengal Cyclone , IMD forecast , Weather news 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.