NEWS

अजब-गजब: पाक‍िस्‍तान में मुख्‍यमंत्री का 'अपहरण', धरने पर बैठी इमरान खान की पार्टी, 24 घंटे ढूंढने का द‍िया अल्‍टीमेटम

पाक‍िस्‍तान से अक्‍सर अजबगजब घटनाएं सामने आती हैं. अब वहां एक मुख्‍यमंत्री का अपहरण हो गया है, जिसे लेकर राजधानी इस्‍लामाबाद में बवाल मचा हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सरकार पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया है और अल्‍टीमेटम दिया है क‍ि अगर 24 घंटे के अंदर उन्‍हें ढूंढकर नहीं लाया गया तो वे बवाल मचा देंगे. द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के नेता असद कैसर ने बताया क‍ि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का इस्लामाबाद स्‍थ‍ित केपी हाउस से अपहरण कर ल‍िया गया है. सरकार उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. फोन बंद है. उनके बारे में क‍िसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा है. असद कौसर ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें 24 घंटे के अंदर सामने नहीं लाया गया तो उनकी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. कैसर ने कहा, यह सिर्फ हमारे मुख्‍यमंत्री पर हमला नहीं, बल्‍क‍ि पूरे देश पर हमला है. अगर हमारे साथ ये हुआ है तो आपके साथ भी होगा. आप भी सुरक्ष‍ित नहीं बचेंगे. हमें पता चला है क‍ि जब उनका अपहरण क‍िया गया तो बदमाशें ने केपी हाउस के अंदर भी तोड़फोड़ की है. इससे हमें मुख्‍यमंत्री की हालत को लेकर चिंता सता रही है. हम कोई अराजकता नहीं चाहते, शांत‍ि से विरोध करना चाहते हैं. यह हमारा संवैधान‍िक अध‍िकार है. दरअसल, शन‍िवार को बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी इस्‍लामाबाद पहुंचे. वे इमरान खान को रिहा करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करना चाहते थे. इस प्रदर्शन में मुख्‍यमंत्री भी शामिल थे. इसके बाद मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में छोड़कर केपी हाउस चले गए, जहां से वे गायब हो गए. पहले खबर आई क‍ि उन्‍हें ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. लेकिन बाद में सरकार से जुड़े सूत्रों ने ग‍िरफ्तारी से इनकार कर दिया. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि वह न तो पुलिस की हिरासत में है और न ही किसी अन्य संस्था की. हो सकता है कि वे अपने घर से भाग गए हों. Tags: Imran khan news , Pakistan news अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.