NEWS

Lakhimpur kheri: गन्ने के खेत में दिख तेंदुआ, किसानों में दहशत, वीडियो वायरल

अतीश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के केदारी पुरवा गांव में हाल ही में एक तेंदुआ गन्ने के खेत में बैठा हुआ पाया गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर तेंदुए पर पड़ी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. कुछ किसानों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही इलाके में तनाव बढ़ गया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा किसानों को तेंदुए से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया. तेंदुआ के कारण इलाके में भय का माहौल बन चुका है, क्योंकि अब तक तेंदुए के हमले में चार लोग घायल हो चुके हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम अब तक तेंदुए को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है. तेंदुआ-बाघों ने गन्ने के खेतों को ठिकाना बनाया बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों में आ गए हैं. तेंदुआ और बाघ ने अब गन्ने के खेतों में अपना ठिकाना बना लिया है, जिससे इन जानवरों को जंगल वापस लौटने की संभावना कम हो गई है. इस कारण किसानों को अपने खेतों में काम करने में परेशानी हो रही है. इससे पहले भी तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. दुधवा पार्क में बढ़ी बाघ की संख्या वहीं, दुधवा नेशनल पार्क में तेंदुआ और बाघ की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, और पर्यटकों द्वारा इन जानवरों को देखने के लिए जिप्सी सफारी का आनंद लिया जा रहा है. कई कार सवारों ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया. Tags: Lakhimpur Kheri News , Local18 विलेन से बना सुपरस्टार, करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की सलाह भी नहीं बचा सकी करियर Kanpur Zoological Park: सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, कानपुर जू में साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा घर में हो रही इन छोटी-छोटी चीजों को न करें इग्नोर, वास्तु दोष के हैं संकेत; पंडित जी से जानें समाधान? Vegetable farming: हरी सब्जियों की खेती से किसान बना मालामाल, 3 लाख की लागत से 8 लाख तक कमा रहा मुनाफा कांटे-डंक के लिए बदनाम है ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप जोड़ों के दर्द में कारगर, चाय के साथ पीने से मिलेंगे कई फायदे महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.