NEWS

Nimad Utsav 2024: 3 दिन में होंगी कई खेल प्रतियोगिताएं, विजेता को मिलेगा 21 हजार का इनाम; ऐसे करें पंजीयन

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में 15 से 17 नवंबर तक निमाड़ उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस तीन दिवसीय उत्सव में खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का रंगारंग आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ बड़े पुरस्कार भी जीत सकते हैं. जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि तीन दिनों में नौका सज्जा, कबड्डी, कुश्ती, मेंहदी, रांगोली जैसी कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी. नौका सज्जा प्रतियोगिता में विजेता को 21 हजार रुपए का सबसे बड़ा इनाम दिया जाएगा, जो इस उत्सव का खास आकर्षण है. प्रतियोगिताओं का शेड्यूल और स्थान कबड्डी प्रतियोगिता (बालक वर्ग): 15 नवंबर, सुबह 9:00 बजे, उत्कृष्ट विद्यालय महेश्वर. नौका सज्जा: 15 नवंबर, शाम 5:30 बजे, अहिल्या घाट. महिलाओं का आत्मरक्षा प्रदर्शन: 15 नवंबर, शाम 6:00 बजे, अहिल्या घाट. कुश्ती प्रतियोगिता: 16 नवंबर, सुबह 10:00 बजे, उत्कृष्ट विद्यालय महेश्वर. मेहंदी प्रतियोगिता: 16 नवंबर, दोपहर 12 से 3 बजे तक, अहिल्या घाट. रंगोली प्रतियोगिता: 17 नवंबर, दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक, अहिल्या घाट. कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग): 17 नवंबर, उत्कृष्ट विद्यालय महेश्वर. इनाम की पूरी जानकारी 1. नौका सज्जा प्रतियोगिता: प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय 11 हजार रुपए, तृतीय 5 हजार रुपए. 2. कबड्डी प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग): प्रथम 5 हजार रुपए, द्वितीय 3 हजार रुपए. 3. रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम 1100 रुपए, द्वितीय 700 रुपए, तृतीय 300 रुपए. 4. कुश्ती प्रतियोगिता: विभिन्न वेट कैटेगरी में प्रथम 3 हजार रुपए, द्वितीय 1,500 रुपए. 5. मेहंदी प्रतियोगिता: प्रथम 1100 रुपए, द्वितीय 700 रुपए, तृतीय 300 रुपए. पंजीयन की जानकारी नोडल अधिकारी नीरज अमझरे ने बताया कि महेश्वर का यह निमाड़ उत्सव न केवल खेलों का उत्सव होगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक प्रयास भी है, जहां क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने और सम्मान जीतने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीयन आवश्यक है. इच्छुक प्रतिभागी अपने पंजीयन प्रभारी मुस्ताक पठान (पीटीआई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंडलेश्वर) से मोबाइल नंबर 9926039599 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं. प्रतियोगिताओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए भी संपर्क कर सकते हैlocal18. Tags: Latest hindi news , Local18 , Mp news विलेन से बना सुपरस्टार, करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की सलाह भी नहीं बचा सकी करियर Kanpur Zoological Park: सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, कानपुर जू में साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा घर में हो रही इन छोटी-छोटी चीजों को न करें इग्नोर, वास्तु दोष के हैं संकेत; पंडित जी से जानें समाधान? Vegetable farming: हरी सब्जियों की खेती से किसान बना मालामाल, 3 लाख की लागत से 8 लाख तक कमा रहा मुनाफा कांटे-डंक के लिए बदनाम है ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप जोड़ों के दर्द में कारगर, चाय के साथ पीने से मिलेंगे कई फायदे महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.