NEWS

MPPSC SET 2024 : मध्य प्रदेश SET परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

MPPSC SET 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MPPSC SET) 2024 और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का विज्ञापन 15 मार्च 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड (OMR Based) में 15 दिसंबर को किया जाएगा. मध्य प्रदेश SET परीक्षा में कुल 20 विषय शामिल होंगे. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होंगे. इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 6 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. क्या होती है राज्य पात्रता परीक्षा (SET)? राज्य पात्रता परीक्षा (SET) यूजीसी-नेट परीक्षा की तरह होती है. इसे क्वॉलिफाई करने के बाद संबंधित राज्य में स्थित सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) हासिल करने की अर्हता मिलती है. MPPSC SET 2024 परीक्षा का पैटर्न एमपी SET परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे यानी पेपर- I और पेपर- II. पेपर I और पेपर II के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर 1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे और इसे 1 घंटे में पूरा करना होगा. जबकि, पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2 घंटे का वक्त मिलेगा. एसईटी का पहला पेपर जनरल नॉलेज का और दूसरा संबंधित विषय का होगा. परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. ये भी पढ़ें UGC NET December 2024 : कब आएगा यूजीसी नेट दिसंबर का नोटिफिकेशन, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपडेट Tags: Education news , Exam dates Kanpur Zoological Park: सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, कानपुर जू में साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा घर में हो रही इन छोटी-छोटी चीजों को न करें इग्नोर, वास्तु दोष के हैं संकेत; पंडित जी से जानें समाधान? Vegetable farming: हरी सब्जियों की खेती से किसान बना मालामाल, 3 लाख की लागत से 8 लाख तक कमा रहा मुनाफा कांटे-डंक के लिए बदनाम है ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप जोड़ों के दर्द में कारगर, चाय के साथ पीने से मिलेंगे कई फायदे महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई 5 साल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बाद नहीं मिली नौकरी, तो शुरू कर दी इन सब्जियों की खेती, हर सीजन 3 लाख कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.