NEWS

UP Upchunav: यूपी की इस सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं, आज हाईकोर्ट के फैसले से तस्वीर होगी साफ

प्रयागराज. कानपुर की सीसामऊ मऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं इस पर तस्वीर गुरुवार को हाईकोर्ट के फैसले से साफ हो जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीज़न बेंच आज सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी की याचिका पर थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी. हाईकोर्ट अगर दोषी करार दिए जाने और 7 साल की सजा के ट्रायल कोर्ट के आदेश को स्टे कर देता है तो सीसामऊ सीट पर हो रहा उपचुनाव फंस जाएगा. गौरतलब है कि कानपुर की MP-MLA कोर्ट ने इरफान सोलंकी को आगजनी कांड में सात साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसकी वजह से इस सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. इरफ़ान सोलंकी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. आज कोर्ट इरफ़ान सोलंकी की जमानत के साथ ही सजा पर रोक वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी. यह भी पढ़ें: एक IAS और तीन PCS अधिकारियों पर चला योगी सरकार का हंटर, 6 साल तक लटकाये रखी खेत की पैमाइश, अब हुए सस्पेंड सजा पर रोक लगने से बहाल हो जाएगी सदस्यता बता दें कि इरफान सोलंकी व अन्य ने 7 साल की सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत दिए जाने को लेकर अपील दाखिल की थी. यूपी सरकार की ओर से 7 साल की मिली सजा को उम्र कैद में बदले जाने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपील को 10 दिन में निस्तारित करने का आदेश दिया था. सोलंकी बंधुओं को कानपुर की एक महिला का घर जलाने के केस में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. पिछली सुनवाई में जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह प्रथम की डिवीजन बेंच ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. हाईकोर्ट से अगर इरफान सोलंकी की सजा पर रोक लग जाती है, तो उनकी विधानसभा की सदस्यता बहाल हो जाएगी और सीसामऊ सीट पर हो रहा उपचुनाव भी रुक जाएगा. Tags: Allahabad high court , Prayagraj News Kanpur Zoological Park: सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, कानपुर जू में साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा घर में हो रही इन छोटी-छोटी चीजों को न करें इग्नोर, वास्तु दोष के हैं संकेत; पंडित जी से जानें समाधान? Vegetable farming: हरी सब्जियों की खेती से किसान बना मालामाल, 3 लाख की लागत से 8 लाख तक कमा रहा मुनाफा कांटे-डंक के लिए बदनाम है ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप जोड़ों के दर्द में कारगर, चाय के साथ पीने से मिलेंगे कई फायदे महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई 5 साल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बाद नहीं मिली नौकरी, तो शुरू कर दी इन सब्जियों की खेती, हर सीजन 3 लाख कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.