NEWS

एक IAS और तीन PCS अधिकारियों पर चला योगी सरकार का हंटर, 6 साल तक लटकाये रखी खेत की पैमाइश, अब हुए सस्पेंड

लखनऊ. उत्तरा प्रदेश की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वर्तमान में वे अलग-अलग जिलों में तैनात थे. इन तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है. भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया. शासन ने आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है. पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनु को निलंबित किया गया है. इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल की. आरोप है कि अधिकारियों ने 6 साल तक जमीन की पैमाइश नहीं होने दी. यह भी पढ़ें: मेरठ के MBA स्टूडेंट का हत्यारा निकला गुजरात पुलिस का कांस्टेबल, पंजाब से पकड़ा गया BJP विधायक का वीडियो हुआ था वायरल यहां बता दें कि लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए. इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए. इस घूस की रकम को वापस किया जाए. डीएम की रिपोर्ट में पाए गए दोषी इस मामले में तत्काल उच्चस्तर से जांच के आदेश दिए गए. नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के डीएम से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी. इसमें यह पूछा कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहे. उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की. डीएम से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को दोषी पाया गया. Tags: Lucknow news , Yogi government महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई 5 साल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बाद नहीं मिली नौकरी, तो शुरू कर दी इन सब्जियों की खेती, हर सीजन 3 लाख कमाई 49 साल की हसीना, 4 शादीशुदा मर्दों से रहा अफेयर, नहीं मिला प्यार, अब करोड़पति बिजनेसमैन की बांहों में आईं नजर Munakka benefits: सर्दियों में मुनक्का खाने के हैं ये 8 लाजवाब फायदे, जानें उपयोग दांतों में लगा है कीड़ा? तो इस पेड़ की दातुन का करें इस्तेमाल, पत्ते, बीज, छाल कई बीमारियों के लिए रामबाण Marigold Flower Cultivation: किसान गेंदा फूल के साथ कर रहा सब्जी की खेती, लागत 60 हजार, मुनाफा प्रति बीघा डेढ़ लाख का None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.