NEWS

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु यात्रा के लिए पटना से विशेष ट्रेनों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

पटना. छठ पूजा के समापन के बाद बिहारवासी अब अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए विभिन्न राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. सबसे अधिक यात्री दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसी सिलसिले में 14 नवंबर को पटना जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए विशेष ट्रेनों की शुरुआत की गई है. पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 03215 पटना – थावे पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 12:10 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 04677 पटना – फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 18:45 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 09406 पटना – साबरमती पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 13:05 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 22:20 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 02245 पटना – हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 17:50 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03230 पटना – पूरी पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 08:45 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 07616 पटना – हजूर साहिब नांदेड पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 2:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01144 पटना – लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 21:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01206 पटना – पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 05:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 02251 पटना – नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 07:30 बजे खुलेगी. दानापुर से खुलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 03225 दानापुर – सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 20:50 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर – SMVT बेंगलुरु पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15:00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर – जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11:45 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 09064 दानापुर – भेस्तान पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11:00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 04814 दानापुर – भगत की कोठी पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18:45 बजे खुलेगी. Tags: Bihar News , Local18 , PATNA NEWS Kanpur Zoological Park: सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, कानपुर जू में साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा घर में हो रही इन छोटी-छोटी चीजों को न करें इग्नोर, वास्तु दोष के हैं संकेत; पंडित जी से जानें समाधान? Vegetable farming: हरी सब्जियों की खेती से किसान बना मालामाल, 3 लाख की लागत से 8 लाख तक कमा रहा मुनाफा कांटे-डंक के लिए बदनाम है ये जड़ी बूटी! कटीले पत्तों का लेप जोड़ों के दर्द में कारगर, चाय के साथ पीने से मिलेंगे कई फायदे महाकाल की भस्म आरती: आज रजत सर्प, चंद्र और आभूषण अर्पित कर सजे बाबा, देखें तस्वीरें पेन्टेड बग कीट ने किसानों की बढ़ाई टेंशन! सरसों की फसल को खत्म कर देगी ये मक्खी, समय रहते करें उपाय 1 एकड़ खेत...5 लाख कमाई, इस तरीके से करें पपीता की खेती, खेत से लेकर मंडी तक का जानें पूरा गणित Marigold Farming: किसान के लिए फूल की खेती बनी मुनाफे का सौदा, बंपर हो रही है कमाई 5 साल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बाद नहीं मिली नौकरी, तो शुरू कर दी इन सब्जियों की खेती, हर सीजन 3 लाख कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.