NEWS

Jaipur Fire Accident : टली अनहोनी, पास थे 3 पेट्रोल पंप और 1 स्कूल, सैकड़ों की आबादी हो जाती एक झटके में खत्म!

जयपुर. राजधानी जयपुर के अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में आज सुबह 5:30 बजे एक ट्रक ने CNG से भरे कंटेनर को टक्कर मार दी. यह हादसा एक पेट्रोल पंप के करीब हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया. SMS अस्पताल की अधीक्षक ने बताया कि अब तक भांकरोटा अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 28 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल के करीब तीन पेट्रोल पंप है. जिसमें एक CNG पंप है. यह घटना इन्हीं में से एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है. इसी के पास में एक स्कूल भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग को लपटें नजदीक में स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी खतरनाक हो सकता था. पेट्रोल संचालक ने बताया कि जब अचानक आंख की लपटें उठी तो पेट्रोल पंप पर काम कर रहे सभी लोग पेट्रोल पंप को छोड़कर भाग गए. अगर कहीं आग की तेज लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी बड़ा हो जाता. हजार के करीब आबादी का क्षेत्र ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल क्षेत्र में करीब हजार लोगों की आबादी निवास करती है वहीं पास है स्कूल है. सुबह जब लोगों की धमाके से अचानक नींद खुली तो सब सन रह गए. जब लोगों को CNG गैस में आग की सूचना लगी तो सब अपने कारों से भाग खड़े हुए, लोगों ने बताया कि अगर पास के तीनों में से एक भी पेट्रोल पंप में आग लग जाती तो पूरा आबादी क्षेत्र तहस-नहस हो जाता. यह भी पढ़ें : 200 मीटर तक आग ही आग, जलती गाड़ियां, अग्नि से लिपटे लोग भाग रहे थे, पढ़ें जयपुर ब्लास्ट की आंखों देखी 40 से अधिक गाड़ियां जली जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि अग्निकांड में अब तक 40 से अधिक गाड़ियों की जलने की सूचना मिली है. फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है, इस घटना में केवल पीछे कतार में खड़ी एक दो गाड़ियां ही बच पाई है. कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना बहुत भयंकर थी, जिसका असर आसपास के घरों में भी देखने को मिला है. तेज धमाके के कारण कई घरों की खिड़कियां टूट गई है. Tags: Jaipur news , Local18 , Rajasthan news मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही है इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए ऐसा नकल तो 12th Fail में भी नहीं हुआ! बिहार के इस कॉलेज में खुलेआम चीटिंग, मोबाइल से देखकर लिख रहे छात्र सर्दियों में कैल्शियम, आयरन से भरपूर तिल के लड्डू को खाएं, खून की कमी होगी दूर, जानें इसे बनाने का तरीका कभी बनी चुलबुली सहेली, कभी बिगडैल बहू, नाम बदलकर बनाई पहचान, कौन है ये ऋषि कपूर की हीरोइन? गोरखपुर में 5 तरह के मुरब्बों से बनता है क्रिसमस केक, स्वाद ऐसा कि खाते ही कहेंगे वाह! खाने के लिए पहले करना पड़ता है आर्डर 3 बीघा खेत...75 हजार लागत, इस फल की खेती से लाखों में हो रही कमाई, 3 साल तक लगातार होगा फलन Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले की ABCD, देव गुरु बृहस्पति और ग्रहों के राजा सूर्य की चलती है मर्जी, जानें सबकुछ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.