NEWS

Video: सैफ अली खान ने क्यों बनवाया था करीना कपूर के नाम का टैटू? कपिल शर्मा के शो में खुल गया बड़ा राज

नई दिल्ली. करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं. दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. यहां तक कि सैफ अली खान ने शादी से पहले अपने हाथ पर करीना कपूर के नाम का टैटू भी बनवाया था. अब करीना कपूर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खुलासा किया कि सैफ अली खान ने टैटू बनवाने का फैसला क्यों लिया था. करीना कपूर और करिश्मा कपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान बनकर पहुंचेंगी. शो से एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें करीना कपूर पति सैफ अली खान को लेकर बात करती नजर आती हैं. करिश्मा की इस आदत से इरिटेट होती हैं करीना वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, करीना कपूर से करिश्मा कपूर को लेकर सवाल करते हैं. वह पूछते हैं कि इनकी कोई एक आदत जो आपको बहुत इरिटेट करती है. जवाब में करीना कपूर कहती है, ‘ये (करिश्मा कपूर) तैयार होने में बहुत टाइम लगाती है.’ इसके बाद कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘आपके बच्चे ज्यादा शरारती हैं या फिर बच्चों के पापा?’ इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आपको तो पता होगा कितनी बार शो में आ चुके हैं.’ Kapoor sisters as upcoming guest in kapil’s show by u/SB0299 in BollyBlindsNGossip किसने कहने पर सैफ ने बनवाया था टैटू? इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं, ‘हमें आपके और सैफ सर के रिश्ते के बारे में पता तब चला, जब उन्होंने अपने हाथ पर आपके नाम का टैटू बनवा लिया था.’ इस पर करीना कपूर कहती हैं, ‘नहीं, नहीं मैंने ही बोला था कि टैटू बनवाने के लिए. मैंने कहा कि अगर आप मुझसे प्यार करते हैं, तो अपने हाथ पर मेरा नाम लिखवाओ.’ करीना कपूर से पहले सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘देवरा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जूनियर एनटीआर भी उनके साथ शो में नजर आए थे. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट आईं नजर गौरतलब है कि कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन पिछले महीने ही शुरू हुआ है. पहले एपिसोड में करण जौहर, आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आए थे. सभी सितारे फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. हर शनिवार ओटीटी नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड आता है. कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह भी शो का हिस्सा हैं. Tags: Entertainment news. , Kapil sharma , Kareena kapoor , Saif ali khan 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक न सूर्यकुमार का कैच, ना बुमराह की गेंद... इस खिलाड़ी की चालाकी से जीती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, रोहित शर्मा बोले- कोई नहीं जानता की... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.