NEWS

न निक्की तंबोली, न अभिजीत सावंत, इस एक्टर ने जीता 'बिग बॉस मराठी 5', ट्रॉफी के साथ ले गया इतने लाख रुपए

मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ का आगाज रविवार को हुआ. सलमान खान ने शो में शामिल होने वाले 18 कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस करवाया. वहीं, ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ का समापन हुआ. सूरज चव्हाण इस सीजन के विनर बने. उन्होंने रविवार 6 अक्टूबर को आयोजित ग्रैंड फिनाले के दौरान ट्रॉफी और 14.6 लाख रुपए का पुरस्कार जीता. इसके साथ उन्होंने एक इलेक्ट्रिक व्हिकल स्कूटी भी जीती है. उन्होंने 10 लाख रुपए के ज्वैलरी वाउचर भी जीता. सूरज ने फाइनल राउंड में सिंगर अभिजीत सावंत को हराया. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. अभिजीत पहले रनरअप बने, जबकि निक्की तंबोली टॉप 3 में रही. ‘बिग बॉस मराठी 5’ का ग्रैंड फिनाले काफी खास रहा. इसमें आलिया भट्ट, वेदांग रैना अपनी फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करने के लिए शामिल हुए. इस फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला ग्रैड फिनाले में शामिल हुए. उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम के उत्साह और ग्लैमर को बढ़ा दिया, जिसने प्रशंसकों को अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखा. A post shared by Colors Marathi (@colorsmarathi) सूरज चव्हाण बारामती के मोधावे गांव से हैं. उन्होंने शुरुआती लाइफ में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वह बहुत ही गरीब बैकग्राउंड से आता है. उनके पिता की कैंसर से मौत हुई थी. उनकी मां और दादी डेथ भी एक ही दिन हुई थी. उनकी 5 बहने हैं, जिनकी अकेले देखभाल की. उन्होंने सोशल मीडिया से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और 2023 में आई मराठी फिल्म ‘मुसंडी’ और 2024 में आई ‘राजा रानी’ से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे. शो के होस्ट रितेश देशमुख ने सीजन की गतिशीलता और ट्विस्ट की प्रशंसा की, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी को लगातार बढ़ाया. इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने सूरज के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने उनकी अचीवमेंट को सेलिब्रेट करते हुए लिखा, “बिग बॉस मराठी विजेता सूरज चव्हाण और उपविजेता अभिजीत सावंत के साथ.” ग्रैंड फिनाले में धनंजय पोवार, जान्हवी किलेकर और अंकिता वालावलकर टॉप 6 कंटेस्टेंट में शामिल थे, जो वक्त बढ़ने के साथ-साथ बाहर होते चले गए. यह सभी एकदम आखिरी पड़ाव पर आकर बाहर हुए. रितेश देशमुख ने सीज़न की भावनात्मक ऊंचाइयों और संघर्षों पर विचार किया, जिसने टीआरपी को बढ़ाने और पूरे सीजन में ऑडियंस को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. Tags: Bigg boss , Nikki tamboli , Riteish Deshmukh भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.