NEWS

Ghaziabad News: 1 रुपए में यूपी के इस अस्तपाल में होगा अल्ट्रासाउंड, ओपीडी और इमरजेंसी के मरीजों को मिलेगी सुविधा

गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के लोनी के लोगों के लिए राहत भर खबर सामने आई है. अब यहां के लोगों को 1 रुपए की पर्ची बनाकर अत्याधुनिक मशीनों से लैस 50 बेड वाले संयुक्त अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. यह सेवा सोमवार से शुरू होने जा रही है, जिससे हजारों मरीजों को फायदा होगा. सीएमओ ने दी जानकारी गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि लोनी स्थित संयुक्त अस्पताल में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं. ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले हर मरीज को चिकित्सक की सलाह पर यह जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे जांच केंद्रों का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं. मुरादनगर में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू सीएमओ ने जानकारी दी कि मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को भी अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा दी गई है. इससे मुरादनगर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को भी अपने नजदीकी अस्पताल में जांच की सुविधा मिल सकेगी. जिला अस्पतालों का बोझ होगा कम लोनी और मुरादनगर में अल्ट्रासाउंड केंद्र खुलने से जिला एमएमजी अस्पताल और अन्य बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम होगा. लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर से आने वाले मरीज अक्सर इन बड़े अस्पतालों में जांच कराने जाते थे, जिससे वहां भीड़ बढ़ जाती थी. इन नए केंद्रों के शुरू होने से मरीजों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी. लोगों को मिलेगी बड़ी राहत लोनी में अल्ट्रासाउंड केंद्र खुलने से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कई बार मरीजों को जांच के लिए गाजियाबाद के बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे काफी समय और पैसा खर्च होता था. अब 1 रुपए में ही अत्याधुनिक सुविधा से लैस अल्ट्रासाउंड जांच यहां उपलब्ध होने से भागदौड़ और खर्च दोनों कम हो जाएंगे. Tags: Ghaziabad News , Ground Report , Health , Health benefit , Local18 , UP news आपके फोन में क्यों होता है ये छोटा सा छेद? देखा कई बार होगा, पर 99% लोग नहीं जानते हैं वजह मिथुन चक्रवर्ती संग किया डेब्यू, अमिताभ बच्चन का साथ पाकर भी नहीं चमकी किस्मत, BO पर लगा दी FLOP फिल्मों की झड़ी भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.