NEWS

पशुपालकों के लिए सरकार की गजब योजना, पशुओं पर मिलेगा 40 हजार रुपए का बीमा, ऐसे करना होगा आवेदन

बाड़मेर:- राजस्थान सरकार 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा कराएगी. यह मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY) के तहत होगा. इसमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट शामिल हैं. इसके लिए इच्छुक पशुपालक 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा और संबल मिलेगा. बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग करना अनिवार्य है. चयनित पशुपालक के अधिकतम दो दुधारू पशु (गाय-भैंस अथवा दोनों ), 10 बकरी, 10 भेड़, 1 उष्ट्र वंश पशु का निशुल्क बीमा किया जाएगा. यह बीमा उन्हीं पशुओं का होगा, जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नहीं हो. यह बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा और पशुपालक को इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. अधिकतम मिलेंगे 40 हजार रुपये पशुधन का बीमा कराने वाले इच्छुक जनाधार कार्ड धारक पशुपालक को अपना ऑनलाइन पंजीकरण मोबाइल एप MMPBY पर करवाना होगा. बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार किया जाएगा. लेकिन किसी भी स्थिति में बीमा की अधिकतम राशि 40 हजार रुपए से अधिक नहीं होगी. ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन अपना ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर करा सकते है. साथ ही योजना की विस्तृत जानकारी पशुपालन विभाग की वेबसाइट www. animalhusbandry.rajasthan.gov.in अथवा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वेबसाइट www.sipf.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है. 21 दिन के भीतर मिलेगा पशु बीमा बाड़मेर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री के मुताबिक, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा के लिए मोबाइल एप एवं वेबपोर्टल पर 12 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 16 और 12 फीसदी आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है. बीमा विभाग की ओर से 21 दिवस के भीतर मृत बीमित पशु की दावा राशि का भुगतान सम्बन्धित पशुपालक को किया जाएगा. इन हादसों में मौत होने पर मिलेगा फायदा योजना के तहत किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, प्राकृतिक आपदा, जहरीला घास खाने या सर्प कीडा काटने, किसी बीमारी में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम मिलेगा. पशुओं के बीमा के लिए गाय की उम्र 3 से 12 वर्ष और भैंस की 4 से 12 वर्ष होनी चाहिए. इसी प्रकार बकरी और भेड़ की उम्र 1 से 6 वर्ष, जबकि ऊंट की उम्र 2 से 15 वर्ष होनी चाहिए. Tags: Animal Farming , Animal husbandry , Local18 , Rajasthan news इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.