NEWS

VIDEO : लो जी, अब आया डिंगा-डिंगा का खौफ, इस बीमारी में बेसुध होकर नाचती रहती हैं लड़कियां, लकवाग्रस्त हो जाता है मरीज

Dinga Dinga Virus in Uganda: कोरोना के बाद पिछले 5 साल से वायरस का खौफ इस कदर लोगों पर हावी हो गया है कि लोगों में अब भी खौफ है. यूगांडा में आए एक नए वायरस ने फिर से दुनिया भर के एक्सपर्ट को चिंता में डाल दिया है. हाल ही में युगांडा में एक वायरस डिंगा-डिंगा का प्रकोप बढ़ गया है. इस डिंगा-डिंगा वायरस के इंफेक्शन से वहां अब तक 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह है कि डिंगा-डिंगा का शिकार ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां हो रही हैं. यह रहस्यमयी बीमारी युगांडा के बुंदीबग्यो जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. बीमारी की वजह का पता नहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी में लड़कियां बेकाबू होकर बेसुध कांपने लगती है. ऐसा लगता है कि वह डांस कर रही है. इसमें पूरा शरीर हिलने लगता है और तेज बुखार के साथ कमजोरी होने लगती है. इस बीमारी का कारण अभी अबूझ पहेली है. हेल्थ एक्सपर्ट इसे जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं. जब इंफेक्शन ज्यादा गंभीर हो जाता है तो मरीज को लकवा भी मार देता है. कई मरीज लकवाग्रस्त हो चुकी हैं. युगांडा में बुंदीबग्यो के अधिकारी का कहना है कि इस वायरस के बारे में पहली बार 2023 में पता चला था. इसके बाद से युगांडा की सरकार इसकी जांच कर रही है लेकिन अब तक इसके मूल कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि वायरस से फिलहाल मौत की जानकारी नहीं है और एंटीबायोटिक दवा से ही मरीज को ठीक किया जा रहा है. યુગાન્ડામાં ફેલાયો ‘ડિંગા ડિંગા’ વાયરસ ચેપ લગતા જ તાવની સાથે વ્યક્તિ નાચવા માંડે 300થી વધુ કેસ . . VC : @thetatvaindia #NEWS #Uganda #virus #dingadinga pic.twitter.com/uaklVw48OQ — Dhruv Sanchaniya (@DhruvSanchania) December 19, 2024 इस बीमारी के लक्षण इस इंफेक्शन में शरीर अत्यधिक कांपने लगता है. इस बीमारी की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसके लक्षण बहुत आक्रामक तरीके से आते हैं और इसमें शरीर पर नियंत्रण नहीं होता है और शरीर में जो गतिविधियां होती हैं, उस पर नियंत्रण रहता है. ऐसी कंपकंपी होती है कि लगता है कि लड़की डांस कर रही है. इसमें तेज बुखार आता है और अत्यधिक कमजोरी हो जाती है. अत्यधिक थकान की वजह से वह कुछ नहीं कर पाती. कुछ रोगियों को लकवे जैसी स्थिति का अहसास होता है, जिससे चल पाना भी मुश्किल हो जाता है. इसे भी पढ़ें-दिमाग को आईंस्टीन की तरह शार्प बनाना है तो इन 5 फूड का कीजिए सेवन, हरदम मूड रहेगा तरोताजा, बीमारियां भी होंगी दूर इसे भी पढ़ें-10 तरीकों से जान छोड़कर भागेगा हाइपरटेंशन, बिना दवा भी काबू में आएगा हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट भी होगा मजबूत Tags: Health , Health News , Trending news दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.